IND vs AUS: जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया कर सकता है बदलाव, कप्तान फिंच ने दिए इस गेंदबाज को शामिल करने के संकेत

Josh Hazlewood: मुंबई में खेले गए पहले वनडे में 10 विकेट से जोरदार जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम कर सकती है एक बदलाव

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 17, 2020 10:57 AM2020-01-17T10:57:55+5:302020-01-17T10:57:55+5:30

India vs Australia: Aaron Finch hints, Josh Hazlewood could play against India in 2nd ODI | IND vs AUS: जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया कर सकता है बदलाव, कप्तान फिंच ने दिए इस गेंदबाज को शामिल करने के संकेत

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने दिए दूसरे वनडे में हेजलवुड को शामिल करने के संकेत

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे के लिए कर सकता है टीम में बदलावकप्तान एरॉन फिंच पैट कमिंस या मिशेल स्टार्क में से किसी एक को कर सकते हैं शामिल

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने संकेत दिए हैं कि भारत के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया जा सकता है। 

ऐसा टीम के स्टार तेज गेंदबाजों पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के वर्कलोड को कम करने के लिए किया जाएगा। ये दोनों इन गर्मियों में लगभग हर इंटरनेशनल मैच खेले हैं और मिलकर 2400 गेंदें फेंकी हैं। भारत के खिलाफ मुंबई में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जोरदार जीत में भी कमिंस और स्टार्क ने 5 विकेट झटकते हुए अहम भूमिका निभाई थी। 

खेल सकते हैं जोश हेजलवुड: एरॉन फिंच

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में हेजलवुड के खेलने की संभावनाओं के बारे में कप्तान फिंच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से कहा,  'निश्चित तौर पर, लगातार एक के बाद एक मैच और वह भी इतनी जल्दी-जल्दी और टेस्ट का जबर्दस्त कार्यभार, मुझे पूरा यकीन है कि जोश (हेजलवुड) किसी समय टीम में शामिल किए जाएंगे।' 
 
गेंदबाजी में हेजलुवड के रूप में एक बदलाव के अलावा मुंबई वनडे में जोरदार जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। 

ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे में भारत को 255 रन पर समेटने के बाद फिंच (110) और वॉर्नर (128) के दमदार नाबाद शतकों की मदद से 12.2 ओवर बाकी रहते ही भारत को 10 विकेट से मात दी थी, जो उसकी वनडे में भारत पर सबसे बड़ी जीत है। 

Open in app