IND vs AUS, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया की गाबा में बादशाहत खत्म, मैच में लग गई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारत ने यह जीत तब दर्ज की, जब उसके कई शीर्ष खिलाड़ी चोटिल होने या अन्य कारणों से टीम में नहीं थे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 19, 2021 1:36 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने जीता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच।टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से कब्जाई।गाबा में भारत ने जीता पहला टेस्ट मैच।

India vs Australia, 4th Test: अपने दो युवा बल्लेबाजों शुभमन गिल और ऋषभ पंत की आकर्षक अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम करने के साथ ऑस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म कर दी।

भारत ने हासिल किया 328 रन का टारगेट

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 369 रन के जवाब में टीम इंडिया 336 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद मेजबान टीम ने 294 रन बनाकर जीत के लिए 328 रन का टारगेट दिया। भारत ने मुकाबले के अंतिम घंटे में 3 विकेट शेष रहते रोमांचक जीत दर्ज की।

भारत ने जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर लगातार दूसरी बार शृंखला में 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी।

मुकाबले में लग गई रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारत द्वारा सबसे सफल रन चेज:406 बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 1975/76387 बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2008/09328 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन 2020/21 *276 बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली 2011/12264 बनाम श्रीलंका, कैंडी 2001

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर सबसे बड़ा सफल रन चेज:414 साउथ अफ्रीका, पर्थ 2008/09332 इंग्लैंड, मेलबर्न 1928/29329 भारत, ब्रिस्बेन 2020/21

पहला टेस्ट हारने के बाद भारत द्वारा सीरीज जीत:2-1 बनाम इंग्लैंड 1972/732-1 बनाम ऑस्ट्रेलिया 2000/012-1 बनाम श्रीलंका 20152-1 बनाम ऑस्ट्रेलिया 2016/172-1  बनाम ऑस्ट्रेलिया 2020/21

टेस्ट जीतने के लिए 5वें दिन सबसे ज्यादा रन:404 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1948344 वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1984325 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन 2020/21317 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पर्थ 1977/78317 वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, लीड्स 2017

एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैचों में अपराजित टीम:34 पाकिस्तान, नेशनल स्टेडियम, कराची (1955-00)31 ऑस्ट्रेलिया, गाबा (1989-19) *27 वेस्टइंडीज, किंग्सटन ओवल (1948-93)25 इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड (1905-54)19 वेस्टइंडीज, सबीना पार्क (1958-89)

भारतीय टीम को 5 करोड़ रुपये बोनस

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के बेजोड़ प्रदर्शन की सराहना करते हुए उसके लिए पांच करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की है।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमस्टीव स्मिथमोहम्मद सिराजशार्दुल ठाकुरवॉशिंगटन सुंदरडेविड वॉर्नरऋषभ पंत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या