IND Vs AUS: सिडनी में भारत ने 1947 में खेला था पहला टेस्ट, जानिए यहां कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

सिडनी में भारत ने अगर मैच ड्रॉ भी करा लिया तो सीरीज उसके कब्जे में होगी।

By विनीत कुमार | Updated: January 1, 2019 12:10 IST2019-01-01T12:10:00+5:302019-01-01T12:10:00+5:30

india vs australia 4th test and team india has win only one test on sydney cricket ground | IND Vs AUS: सिडनी में भारत ने 1947 में खेला था पहला टेस्ट, जानिए यहां कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (फाइल फोटो)

Highlightsभारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगेसिडनी में खेला जाना है चौथा और आखिरी मुकाबला, 3 जनवरी से मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाना है। वैसे भी ये सीरीज सबसे रोमांचक दौर में है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत इसमें 2-1 से आगे हैं और पहली बार ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया सिडनी में कमाल कर ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब होगी।

सिडनी में भारत ने अगर मैच ड्रॉ भी करा लिया तो सीरीज उसके कब्जे में होगी। भारत इससे पहले कभी भी ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। जारी सीरीज में भारत ने पहला मैच ऐडिलेड में 31 रनों से जीता था।

वहीं, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में वापसी कर ली थी। लेकिन सबसे बड़ा उलटफेटर मेलबर्न में दिखा जब भारत ने 37 साल बाद एमसीजी पर जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की ऐतिहासिक बढ़त बना ली। साथ ही ये पहली बार रहा कि भारच ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया।

सिडनी में कैसा है भारत का रिकॉर्ड

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो यहां उसे 40 साल से जीत का इंतजार है। इस ग्राउंड पर भारत ने 11 मैच खेले हैं और केवल एक मैच साल 1978 में जीतने में कामयाब रहा है।

मैचसालमैच का नतीजा
ऑस्ट्रेलिया Vs भारत1947 (12 दिसंबर से 18 दिसंबर)ड्रॉ रहा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया Vs भारत1968 (26 जनवरी से 31 जनवरी)ऑस्ट्रेलिया की 144 रनों से जीत
ऑस्ट्रेलिया Vs भारत1978 (7 जनवरी से 12 जनवरी)भारत की पारी और 2 रन से जीत
ऑस्ट्रेलिया Vs भारत1981 (2 जनवरी से 4 जनवरी)ऑस्ट्रेलिया की पारी और 4 रन से जीत
ऑस्ट्रेलिया Vs भारत1986 (2 जनवरी से 6 जनवरी)ड्रॉ रहा मैच
ऑस्ट्रेलिया Vs भारत1992 (2 जनवरी से 6 जनवरी)ड्रॉ रहा मैच
ऑस्ट्रेलिया Vs भारत2000 (2 जनवरी से 4 जनवरी)ऑस्ट्रेलिया की पारी और 141 रन से जीत
ऑस्ट्रेलिया Vs भारत2004 (2 जनवरी से 6 जनवरी)ड्रॉ
ऑस्ट्रेलिया Vs भारत2008 (2 जनवरी से 6 जनवरी)ऑस्ट्रेलिया की 122 रन से जीत
ऑस्ट्रेलिया Vs भारत2012 (3 जनवरी से 6 जनवरी)ऑस्ट्रेलिया की पारी और 68 रन से जीत
ऑस्ट्रेलिया Vs भारत2015 (6 जनवरी से 10 जनवरी)मैच ड्रॉ

गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट के बाद भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। पहला वनडे सिडनी में ही 12 जनवरी को जबकि दूसरा ऐडिलेड में 15 जनवरी को खेला जाएगा। वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है।

Open in app