India vs Australia, 2nd T20I 2023: सूर्यकुमार का नेतृत्व करने का तरीका टी20 में बल्लेबाजी के समान सरल, कृष्णा ने कहा- अगर हम कुछ गलत करते हैं तो वह हमारा समर्थन...

India vs Australia, 2nd T20I 2023: सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2023 12:50 PM2023-11-27T12:50:52+5:302023-11-27T12:52:27+5:30

India vs Australia, 2nd T20I 2023 fast bowler Prasidh Krishna said If we do something wrong he will support us Suryakumar Yadav style leadership simple batting in T20 | India vs Australia, 2nd T20I 2023: सूर्यकुमार का नेतृत्व करने का तरीका टी20 में बल्लेबाजी के समान सरल, कृष्णा ने कहा- अगर हम कुछ गलत करते हैं तो वह हमारा समर्थन...

file photo

googleNewsNext
Highlightsप्रसिद्ध को कप्तान का काफी समर्थन मिला है।50 रन लुटाने के बाद दूसरे मुकाबले में तीन विकेट चटकाए।टीम का हिस्सा बना हूं तब से यह मेरे लिए सबसे बड़ी सीख है।

India vs Australia, 2nd T20I 2023: तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि सूर्यकुमार यादव का नेतृत्व करने का तरीका टी20 में उनकी बल्लेबाजी के समान सरल है और इससे युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल रही है। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

प्रसिद्ध को कप्तान का काफी समर्थन मिला है और पहले मैच में 50 रन लुटाने के बाद उन्होंने दूसरे मुकाबले में तीन विकेट चटकाए। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी शैली के बारे में पूछे जाने पर प्रसिद्ध ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह उनके (सूर्यकुमार) बल्लेबाजी करने के तरीके से पता चलता है - उनकी कप्तानी भी इसके समान है।

वह अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं, हम जो करना चाहते हैं उसे करने के लिए हम सभी का समर्थन करते हैं और अगर हम कुछ गलत करते हैं तो वह हमारा समर्थन करने के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं।’’ रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों को काफी आजादी देने के लिए जाने जाते हैं और मुंबई इंडियन्स टीम के उनके साथी सूर्यकुमार भी इससे अलग नहीं हैं।

कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध ने कहा कि भारत के विश्व कप अभियान का हिस्सा बनकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा, हालांकि उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला। भारत खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गया। उन्होंने कहा, ‘‘टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़ी सीख थी। जब से मैं टीम का हिस्सा बना हूं तब से यह मेरे लिए सबसे बड़ी सीख है।

जिस तरह से लोग तैयारी करते हैं, आपको जितनी सूचना मिलती है, उससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। स्वयं करके सीखने का कोई विकल्प नहीं है और प्रसिद्ध ने विश्व कप के डग-आउट में बैठने और मैदान पर उतरकर दबाव की स्थिति में टीम के लिए इसे क्रियान्वित करने के अंतर को समझा।

दूसरे टी20 में भारत को 235 रन के विशाल स्कोर का बचाव करना था लेकिन प्रसिद्ध ने स्वीकार किया कि रविवार के मुकाबले में दूधिया रोशनी में दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल था क्योंकि ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में ओस के कारण गेंद काफी गीली हो रही थी। कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था।

हम विशाखापत्तनम में भी ओस से निपटने की योजना बना रहे थे लेकिन सौभाग्य से हमें वहां ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ा। लेकिन यहां (तिरुवनंतपुरम) मैदान काफी गीला था। आठवें ओवर में भी जब मुकेश (कुमार) गेंदबाजी कर रहे थे तब काफी अधिक ओस थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह भारत में खेलने की चुनौती का हिस्सा है।

एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें ओस से निपटना सीखना होगा। यह वास्तव में कठिन है लेकिन फिर हमें इसके अनुकूल ढलने की जरूरत है। हम तैयार थे क्योंकि हम जानते थे कि ओस बड़ी भूमिका निभाने वाली है।’’ रविवार को 41 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले इस 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘जब मैंने तीसरा ओवर खत्म किया तो मुझे नया तौलिया मिला लेकिन चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर यह फिर से पूरी तरह गीला हो गया था।’’ प्रसिद्ध ने पिच क्यूरेटर से भी बात की जिन्होंने उन्हें बताया कि मिट्टी का एक हिस्सा कर्नाटक से लाया गया था।

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘तो हम जानते थे कि पिच थोड़ी धीमी होगी लेकिन हमें पता था कि ओस की भूमिका होगी और दूसरे हाफ में बल्लेबाजी करना आसान होगा।’’ उन्होंने ओस के बावजूद अच्छी गेंदबाजी करने के लिए अक्षर पटेल (25 रन पर एक विकेट) और रवि बिश्नोई (32 रन पर तीन विकेट) की तारीफ की।

प्रसिद्ध ने कहा, ‘‘छठे, सातवें और आठवें ओवर में ओस आ चुकी थी। अक्षर ने जिस तरह गेंदबाजी की और रवि बिश्नोई ने महत्वपूर्ण समय पर दो विकेट लिए। ओस पड़ने के बावजूद उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’ 

Open in app