इंजमाम ने किया 2004 BCCI प्लेटिनम जुबली मैच को याद, कहा, 'इनिंग ब्रेक में ही ट्रॉफी पर भारत का नाम लिख दिया गया था'

Inzamam Ul Haq: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने 2004 के बीसीसीआई के प्लेटिनम जुबली मैच को याद करते हुए कहा कि भारतीय टीम जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरी थी, पर हुआ कुछ और

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 14, 2020 09:45 AM2020-08-14T09:45:12+5:302020-08-14T09:58:38+5:30

India Name as winners was written on Trophy During Innings Break: Inzamam Ul Haq on 2004 BCCI’s Platinum Jubilee match | इंजमाम ने किया 2004 BCCI प्लेटिनम जुबली मैच को याद, कहा, 'इनिंग ब्रेक में ही ट्रॉफी पर भारत का नाम लिख दिया गया था'

इंजमाम उल हक ने किया बीसीसीआई के 2004 के प्लेटिनम जुबली मैच को याद (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsइंजमाम उल हक ने 2004 के बीसीसीआई के प्लेटिनम जुबली मैच की कहानी साझा की हैभारत ने उस मैच में पहले खेलते हुए 292/6 का स्कोर बनाया था, पर पाकिस्तानी ने मारी थी बाजी

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने 2004 में कोलकाता के ईडन गार्डंस में भारत के खिलाफ एक मैच खेलने का अनुभव साझा किया है, जो खासतौर पर बीसीसीआई की प्लेटिनम जुबली का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया था।

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत ने पाकिस्तान को बीसीसीआई के प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेशन के लिए आमंत्रित किया था। इसे भव्य तरीके से आयोजित किया गया था। पाकिस्तान से पूर्व खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था, वहां राजनीतिज्ञ भी थे। इमरान खान वहां थे। बीसीसीआई ने सभी भारतीय कप्तानों को आमंत्रित किया था। जब पहली पारी खत्म हुई, तो वे छोटे-छोटे बैच में उनको मैदान का चक्कर लगवाने ले गए।'

भारत ने प्लेटिनम जुबली मैच में बनाया था 292/6 का स्कोर

भारत ने उस मैच में पहले खेलते हुए 292/6 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने 53 रन की पारी खेली थी जबकि युवराज सिंह 62 गेंदों में 78 रन के साथ स्टार साबित हुए थे। इंजमाम ने कहा कि इससे पहले कभी ईडन गार्डंस में इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका था और आयोजकों ने पारी के ब्रेक के दौरान ही ट्रॉफी पर भारत का नाम लिख दिया था।

इंजमाम ने कहा, 'उस मैच का बहुत दबाव था। बीसीसीआई ने विजेता के लिए एक बड़ी ट्रॉफी की व्यवस्था की थी। भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की। उन्होंने 292/6 का स्कोर बनाया। 293 का लक्ष्य उससे पहले कभी हासिल नहीं किया गया था। मुझे याद है कि उन्होंने प्लेटिनम जुबली कप पर भारत का नाम विजेता के तौर पर लिख दिया था। वे बहुत आत्मविश्वास से भरे थे क्योंकि उनकी टीम बहुत अच्छी थी। भारत के पास हमेशा अच्छी टीम थी। उस लक्ष्य को पहले कभी हासिल नहीं किया गया था, इसलिए वे आत्मविश्वास से भरे थे। लंच टाइम में जश्न शुरू हो गया था।'

लेकिन मैच का रुख पलट गया और पाकिस्तान ने एक ओवर बाकी रहते ही मैच 6 विकेट से जीत लिया। सलमान बट 130 गेंदों में 108 रन की नाबाद पारी खेलकर जीत के हीरो रहे, जबकि शोएब मलिक (55 गेंदों में 61 रन) और कप्तान इंजमाम (75 गेंदों में 75) रन ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इंजमाम ने बताया, कैसे पाकिस्तानी टीम ने पलटा था मैच का रुख 

इंजमाम ने कहा, 'ये केवल एक मैच था इसलिए दबाव ज्यादा था। दूसरा बड़ा दबाव इमरान खान का था, जो हमारे ड्रेसिंग रूम से मैच देख रहे थे। मैं इमरान भाई के नेतृत्व में खेला था। उन्होंने एक तरह से कप्तानी संभाली थी। सलमान बट मेरे साथ बैटिंग कर रहे थे। उन्हें खिंचाव आ गया। तो एक साथी खिलाड़ी एक संदेश के साथ दौड़ता हुआ आया। मैंने सोचा मैं कप्तान हूं तो मुझे कौन संदेश भेज रहा है। उसने मुझे बताया कि इमरान भाई ने कहा है कि सलमान बट की हैमस्ट्रिंग में परेशानी है। उन्हें रिटार हर्ट होने को कहो, उपचार करवाएं और फिर मैदान में वापस जाएं। मैंने सलमान को वापस भेजा। वह वापस आए और शतक जड़ा।' 

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'उस समय यूनिस खान हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे और चेज के दौरान वह डक पर आउट हो गए थे। शोएब मलिक और सलमान बट ने मिलकर अच्छी साझेदारी बनाई और फिर मलिक के आउट होने पर मैं आया। मैंने शुरू में थोड़ा समय लिया, शुरुआती 30-40 गेंदों में खुलकर रन नहीं बना सका और फिर स्कोरिंग रेट बढ़ाया। दूसरे छोर पर सलमान बहुत अच्छा खेल रहे थे। उन्होंने शतक बनाया था।'

इंजमाम ने साथ ही ईडन गार्डंस के दर्शकों की भी तारीफ की थी। उन्होंने कहा, 'कलकत्ता में एक लाख लोगों ने मैच देखा था। वे अपनी घरेलू टीम के लिए बहुत शोर मचाते हैं। 15-20 हजार लोग एक दिन पहले हमें प्रैक्टिस करते हुए देखने आए थे।' 

Open in app