T20 World Cup 2021: जुलाई 2017 के बाद रविचंद्रन अश्विन की वापसी, ईशान ने सैमसन को पछाड़ा, शिखर धवन और पृथ्वी साव बाहर

T20 World Cup 2021: ऋषभ पंत और ईशान किशन दो विकेटकीपर होंगे। अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी जगह मिली है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 08, 2021 9:58 PM

Open in App
ठळक मुद्दे17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला जाएगा।विराट कोहली भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एक साल से अधिक समय के बाद T20 टीम में लौटे हैं।

T20 World Cup 2021: बीसीसीआई ने बुधवार को टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया, जिसमें इशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी जगह मिली है।

17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला जाएगा। विराट कोहली भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एक साल से अधिक समय के बाद T20 टीम में लौटे हैं। ऋषभ पंत और ईशान किशन दो विकेटकीपर होंगे।

भारत की टी20 विश्व कप टीम में श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जबकि शिखर धवन और पृथ्वी साव को बाहर किया गया। चौतीस वर्षीय अश्विन की चार साल बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने सीमित ओवरों का अपना आखिरी मैच नौ जुलाई 2017 को खेला था। किशन और चक्रवर्ती को इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया गया है। टी विश्व कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा।

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनबीसीसीआईकेएल राहुलइंग्लैंड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या