Ind vs SA: ताबड़तोड़ 5 छक्के जड़ने के बाद उमेश यादव ने गेंदबाजी में भी किया कमाल, दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: October 22, 2019 8:21 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप से सिर्फ 2 विकेट दूर है।तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।उमेश 10 गेंदों में 31 रन बनाने के बाद अब तक 5 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत से बस दो विकेट दूर है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच के तीसरे दिन 16 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

उमेश यादव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में ताबड़तोड़ पांच छक्के जड़ते हुए 31 रनों की पारी खेली, इसके बाद गेंदबाजी करते हुए अब तक 5 विकेट ले चुके हैं। उमेश यादव ने पहली पारी में तीन विकेट लिया था, जबकि दूसरी पारी में दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके साथ ही उमेश यादव पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने घरेलू सीरीज में लगातार पांच पारियों में तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

घरेलू मैदान पर उमेश यादव के पिछले पांच पारियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह अब तक 21 विकेट ले चुके हैं। पिछले पांच मैचों में उमेश का प्रदर्शन 3/40, 3/22, 3/37, 4/45 और 6/88 रहा है।

इससे पहले मैच के दूसरे दिन उमेश यादव ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। 10 गेंदों में 31 रन बनाने के साथ ही 10 या उससे ज्यादा गेंदें खेलने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।

मोहम्मद शमी और उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत से बस दो विकेट दूर थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 132 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे। भारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने तीन विकेट अपने नाम किया, जबकि उमेश यादव को दो सफलता मिली।

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ऑल आउट कर टीम को 335 रनों की बढ़त दिलाई थी। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया था।

टॅग्स :उमेश यादवक्रिकेट रिकॉर्डभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या