चोट के कारण ईशांत शर्मा, जडेजा, रहाणे दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, न्यूजीलैंड को भी लगा बड़ा झटका, जानिए

खराब मौसम के कारण मैच देर से शुरू होने की उम्मीद है । बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘रहाणे को हैमस्ट्रिंग खिंचाव है जो कानपुर में पहले टेस्ट के आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान आया था ।

By अनिल शर्मा | Published: December 3, 2021 10:39 AM2021-12-03T10:39:05+5:302021-12-03T10:43:06+5:30

ind vs nz second test ishant sharma jadeja ajinkya rahane ruled out of second test due to injury new zealand captain also out | चोट के कारण ईशांत शर्मा, जडेजा, रहाणे दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, न्यूजीलैंड को भी लगा बड़ा झटका, जानिए

चोट के कारण ईशांत शर्मा, जडेजा, रहाणे दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, न्यूजीलैंड को भी लगा बड़ा झटका, जानिए

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से भारत के तीन खिलाड़ी बाहर कर दिए गए हैंसबसे बड़ा झटका हालांकि जडेजा का बाहर होना है जिन्हें बाजू में चोट लगी है

मुंबई। खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर होने की कगार पर खड़े भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे , तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और हरफनमौला रविंद्र जडेजा को चोटों के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है । वहीं न्यूजीलैंड टीम को भी बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केन विलियमसन बायीं कोहनी की तकलीफ फिर उभरने के कारण भारत के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रहा दूसरा और आखिरी टेस्ट नहीं खेल सकेंगे ।

खराब मौसम के कारण मैच देर से शुरू होने की उम्मीद है । बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘रहाणे को हैमस्ट्रिंग खिंचाव है जो कानपुर में पहले टेस्ट के आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान आया था । वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं तो दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे ।’’ ईशांत के बायें हाथ की ऊंगली में चोट है । बयान में कहा गया ,‘‘ कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन ईशांत के बायें हाथ की ऊंगली की हड्डी खिसक गई जिससे वह भी दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेगा ।’’

सबसे बड़ा झटका हालांकि जडेजा का बाहर होना है जिन्हें बाजू में चोट लगी है । बयान में कहा गया ,‘‘ हरफनमौला रविंद्र जडेजा के दाहिने हाथ में चोट लगी थी । स्कैन के बाद पता चला कि उसके हाथ में सूजन है । उसे आराम की सलाह दी गई है और वह भी दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेगा ।’’ इस बीच न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी कोहनी की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। विलियमसन को यह चोट पिछले एक साल से परेशान कर रही है । कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कानपुर टेस्ट के दौरान चोट फिर से उभर आई और अभी तक ठीक नहीं हो सकी है ।इसी वजह से उन्हें बाहर रखने का फैसला लेना पड़ा ।

Open in app