IND vs NZ Day 4, 1st Test: 408 पर 3 और 462 पर ऑलआउट?, नई गेंद पर बोल्ड भारतीय खिलाड़ी!, 54 रन और 7 विकेट

IND vs NZ Live Score, Day 4, 1st Test: सरफराज खान की 150 रन की शानदार पारी के बाद ऋषभ पंत (99) एक बार फिर शतक से चूक गए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 19, 2024 17:22 IST2024-10-19T16:50:18+5:302024-10-19T17:22:49+5:30

IND vs NZ Live Score, Day 4, 1st Test India 408/3 to 462 all-out leads New Zealand by 106 runs New Zealand only need 107 | IND vs NZ Day 4, 1st Test: 408 पर 3 और 462 पर ऑलआउट?, नई गेंद पर बोल्ड भारतीय खिलाड़ी!, 54 रन और 7 विकेट

photo- bcci

googleNewsNext
HighlightsIND vs NZ Live Score, Day 4, 1st Test: न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट में अपना पलड़ा थोड़ा भारी कर लिया। IND vs NZ Live Score, Day 4, 1st Test: सरफराज और पंत ने चौथे विकेट के लिए 211 गेंद में 177 रन की साझेदारी की।IND vs NZ Live Score, Day 4, 1st Test: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया।

IND vs NZ Live Score, Day 4, 1st Test: पहली पारी में 46 रन आउट होने वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में 462 पर सिमट गई। एक समय भारत मजबूत दिख रहा था और 408 पर 3 विकेट गिरे थे। लेकिन 462 रन बनाते ही टीम ऑल आउट हो गई। 54 रन जोड़कर 7 विकेट खो दिए। सरफराज खान ने 150 रन की शानदार पारी खेली। ऋषभ पंत शतक से चूक गए और 99 पर आउट हुए। पंत और खान के बाद कोई खिलाड़ी चल नहीं सका और तू चल मैं आया। न्यूजीलैंड के लिए वह बेहतरीन सत्र था। पारी की शुरुआत में चूकने के बाद उनके तेज गेंदबाजों ने दूसरी नई गेंद के साथ जोरदार वापसी की।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के उपरोक्त तीन टेस्ट के अलावा, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में केवल एक और उदाहरण है, जिसमें पहली पारी में 100 से नीचे के स्कोर पर सिमट गई। टीम ने दूसरी पारी में 450 से अधिक का स्कोर बनाया है। इंग्लैंड बनाम 1894/94 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया (75 और 475)।

 

न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शनिवार को चौथे दिन के खेल के आखिरी सत्र में भारत की दूसरी पारी को 462 रन पर समेट दिया जिससे उसे जीत के लिए 107 रन की जरूरत है। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया ही था कि पहले ओवर के दौरान खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने मैच को रोक दिया।

इसके बाद तेज बारिश होने लगी और दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया गया। भारत के लिए सरफराज खान ने 150 जबकि ऋषभ पंत ने 99 रन का योगदान दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी करवाई।

न्यूजीलैंड भारतीय पारी के 80वें ओवर के बाद नयी गेंद ली जिसके बाद टीम ने 15.2 ओवर के अंदर सात विकेट चटका लिये। भारत ने 29 रन के अंदर अपने आखिरी के छह विकेट गंवाये। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और विलियम ओ’राउरकी ने तीन-तीन विकेट लिये।

Open in app