IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच का खुलासा, 'कप्तान पेन और गेंदबाजों के बीच था कंफ्यूजन, हुई थी बहस भी'

David Saker: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच डेविड सेकर ने खुलासा किया है कि सिडनी टेस्ट के दौरान कप्तान टिम पेन और गेंदबाजों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई थी

By भाषा | Updated: January 4, 2019 15:35 IST2019-01-04T15:35:47+5:302019-01-04T15:35:47+5:30

Ind vs AUS: There was some confusion between captain Tim Paine and his bowlers, hints David Saker | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच का खुलासा, 'कप्तान पेन और गेंदबाजों के बीच था कंफ्यूजन, हुई थी बहस भी'

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन टिम पेन और गेंदबाजों के बीच बहस हुई थी (AFP)

सिडनी, 04 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच डेविड सेकर ने खुलासा किया है कि कप्तान टिम पेन और उनके तेज गेंदबाजों के बीच भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम की रणनीति को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति बनी थी और दिन का खेल समाप्त होने के बाद इसको लेकर बहस भी हुई। 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिन्स गुरुवार को जूझते हुए नजर आये। भारत ने पहले दिन चार विकेट पर 303 रन बनाये तथा सेकर ने खुलासा किया कि पेन और तेज गेंदबाज रणनीति के मामले में एकमत नहीं थे। 

सेकर ने 'एबीसी ग्रैंड स्टैंड' से कहा, 'मेरा मानना है कि गेंदबाज कुछ और चाहते थे और टिम कुछ और। बाहर से देखने पर लग रहा था कि वहां कुछ भ्रम की स्थिति बनी हुई थी।'

सेकर ने कहा कि दिन का खेल समाप्त होने के बाद उनकी और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की टीम के साथ तीखी बहस हुई थी। उन्होंने कहा, 'कल रात हमारी दिन के खेल को लेकर बहस हुई क्योंकि हमारे लिये यह वास्तव में निराशा से भरा दिन था। यह बहस थोड़ी तीखी थी। मैं खुश नहीं था और जस्टिन लैंगर भी। गेंदबाज इसे जानते थे।'

ऑफ स्पिनर नाथन लायन भी ऑस्ट्रेलियाई रणनीति से खुश नहीं थे। उन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत खुश नहीं था। हम विकेट में नमी का फायदा नहीं उठा पाये। कप्तान और गेंदबाजों ने अच्छी रणनीति अपनायी लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुई।' 

Open in app