Highlightsभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत मंगलवार से हो रही है।दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत मंगलवार यानि 14 जनवरी से हो रही है। सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले वनडे के लिए जमकर तैयारी कर रही है।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया : वनडे में रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 137 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 77 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम को 50 मैचों में जीत मिली है और 10 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है।
वानखेड़े में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 18 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 10 मैचों में उसे जीत हासिल हुई है, जबकि 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
यह रिकॉर्ड बढ़ाएगा टीम इंडिया की टेंशन
बानखेड़े में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतर है, लेकिन इस मैदान पर टीम को पिछले 9 सालों में कोई जीत नहीं मिली है। टीम इंडिया ने वानखेड़े में आखिरी जीत 23 अक्टूबर 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की थी। इसके बाद भारतीय टीम को इस मैदान पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया : वानखेड़े में रिकॉर्ड
वानखेडे़ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले है, लेकिन इसमें से उसे एक ही जीत मिली है, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव/रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और केन रिचर्डसन।