पिछले सीजन में 2000 से ज्यादा रन बनाकर भारतीय टीम में प्रवेश के लिए जोरदार दस्तक देने वाले मयंक अग्रवाल को आखिरकार उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिल गया है। मयंक अग्रवाल को 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
हनुमा विहारी के साथ ओपनिंग करेंगे मयंक अग्रवाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम प्रबंधन ने एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दिया और 'बाक्सिंग डे' टेस्ट के लिए मयंक अग्रवाल को हनुमा विहारी के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में बनाए 1160 रन
नंवबर 2013 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी के आठ मैचों में 105.45 की औसत से 1160 रन बनाए थे, जिनमें उन्होंने पांच शतक और दो अर्धशतक ठोके और उनका उच्चतम स्कोर 304* रन था।
पिछले घरेलू क्रिकेट में बनाए थे 2 हजार रन
कर्नाटक का इस धाकड़ बल्लेबाज ने 2017-18 के घरेलू सीजन में 2 हजार से रन बनाए थे और भारत में किसी एक घरेलू सत्र में 2000 से ज्यादा रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने मुंबई के श्रेयष अय्यर के 2015-16 में बनाए 1947 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
भारत ए की ओर से खेली शानदार पारी
मयंक ने अपनी दमदार फॉर्म इस सीजन में भी बरकरार रखी है और जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर भारत-ए के लिए चार लिस्ट-ए मैचों में 287 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका-ए टीम के खिलाफ 220 रन की दमदार पारी खेली और चार देशों के वनडे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ शतक भी ठोका।
मयंक का अब तक का करियर
27 वर्षीय मयंक अग्रवाल ने अब तक अपने 46 प्रथम श्रेणी मैचों में 49.98 की औसत से 3599 रन बनाए हैं, जिनमें 8 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा मयंक ने 75 लिस्ट-ए मैचों में 3605 रन बनाए हैं, जिनमें 12 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। मयंक ने अब तक खेले 111 टी20 मैचों में 2340 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाया है।