Ind vs Aus: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव, ये 11 खिलाड़ी देंगे भारत को टक्कर

भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 11 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है।

By सुमित राय | Updated: December 25, 2018 10:54 IST2018-12-25T10:05:04+5:302018-12-25T10:54:09+5:30

Ind vs Aus, 3rd Test: Cricket Australia announced Aussies playing XI for Third test against India | Ind vs Aus: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव, ये 11 खिलाड़ी देंगे भारत को टक्कर

ऑस्ट्रेलियाई टीम

Highlightsऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैचभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी परभारत ने ऐडिलेड में खेले गए पहले मैच पर किया था कब्जाऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में भारत को हरा की थी सीरीज में बराबरी

भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 11 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह मिशेल मार्श को शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव के बाद कप्तान टिम पेन ने कहा कि सीरीज लंबी होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर वर्कलोड बढ़ा है इसलिए हमें मिचेल मार्श की गेंदबाजी की जरूरत है। मुझे लगता है कि पीटर हैंड्सकॉम्ब निराश होंगे, उनकी चयनकर्ताओं से बात हुई है जिसमें कुछ क्षेत्रों में सुधार के लिए कहा गया है और वे इसे करेंगे।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने यह भी कहा कि हैंड्सकॉम्ब सिडनी टेस्ट के लिए वापस टीम में शामिल किए जा सकते हैं। यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा स्पिन मददगार पिच है। दो दिन पहले ही कोच जस्टिन लैंगर ने मार्श के गेंदबाजी करने की क्षमता को देखते हुए टीम में शामिल करने के संकते दिए थे। मध्यम गति की तेज गेंदबाजी और विकेट चटकाने की क्षमता निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के काम आएगी।


ऑस्ट्रेलियाई टीम के अलावा भारतीय टीम ने भी अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरेगी। टीम इंडिया में केएल राहुल, मुरली विजय और उमेश यादव की जगह मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। भारतीय टीम ने ऐडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच मे ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी, लेकिन पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से मात देकर सीरीज में बराबरी कर ली।

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम :टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

Open in app