IND vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE: ऑस्ट्रेलिया 337 पर ऑलआउट, कंगारू 157 रन से आगे

IND vs AUS 2nd Test Day 2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर भारत पर 157 रन की बड़ी बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 140 जबकि मार्नस लाबुशेन ने 64 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिये।

By संदीप दाहिमा | Published: December 7, 2024 03:22 PM2024-12-07T15:22:12+5:302024-12-07T15:29:40+5:30

IND vs AUS 2nd Test Day 2 Highlights india vs australia match live updates | IND vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE: ऑस्ट्रेलिया 337 पर ऑलआउट, कंगारू 157 रन से आगे

IND vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE: ऑस्ट्रेलिया 337 पर ऑलआउट, कंगारू 157 रन से आगे

googleNewsNext
HighlightsIND vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE: ऑस्ट्रेलिया 337 पर ऑलआउट, कंगारू 157 रन से आगे

IND vs AUS 2nd Test Day 2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर भारत पर 157 रन की बड़ी बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 140 जबकि मार्नस लाबुशेन ने 64 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिये।

ट्रेविस हेड की आक्रामक शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को 337 रन का स्कोर खड़ा किया, दिन-रात्रि टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह (59 रन पर चार विकेट) के खिलाफ शानदार चौके से खाता खोलने वाले हेड ने 111 गेंद में टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा किया।

सिराज ने दिन के दूसरे सत्र में अपनी गेंदबाजी का स्तर ऊंचा करते किया जिसका फायदा उन्हें एलेक्स कैरी और फिर हेड के विकेट से मिला। एलेक्स कैरी का कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने लपका। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 80 ओवर पूरे होते ही नयी गेंद लेने का फैसला किया। उन्होंने गेंद बुमराह को थमाई लेकिन बुमराह पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद मैदान पर बैठ गये। उन्होंने फिजियो से इलाज के बाद गेंदबाजी जारी रखी।

हेड ने हालांकि इस ओवर में उनके खिलाफ दो चौके जड़ दिये। हेड ने अगले ओवर में सिराज के खिलाफ चौका और छक्का लगाकर अपना आक्रामक रूख जारी रखा लेकिन इस गेंदबाज ने यॉर्कर पर उन्हें बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखायी। हेड ने अपनी पारी में 17 चौके और चार छक्के जड़े। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस सत्र में कुछ हैरान करने वाले फैसले भी लिये। उन्होंने दूसरे सत्र की शुरुआत में गेंद तेज गेंदबाज की जगह अश्विन को थमा दी।

अश्विन को इस दौरान हालांकि किस्मत का भी थोड़ा साथ मिला जब मिचेल मार्श भारतीय खिलाड़ियों की अपील पर अपने आप पवेलियन की तरफ चले गये। रीप्ले में दिखा कि गेंद ने पंत के दस्तानों में जाने से पहले बल्ले का किनारा नहीं लिया था। इससे पहले दिन मार्नुस लाबुशेन ने धैर्य और परिपक्वता से बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाकर लय में वापसी की लाबुशेन लंबे समय से लय में नहीं थे और इस मैच से पहले टीम में उनकी जगह को लेकर बहस चल रही थी। उन्होंने ने टेस्ट करियर के 26 वें अर्धशतक के साथ भारत को परेशान करना शुरू किया था कि युवा हरफनमौला नीतिश रेड्डी की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने शानदार कैच पकड़ कर उनकी पारी को खत्म किया।

Open in app