Ind vs Aus: धोनी के इस कारनामे को देख कर आप भी कहेंगे वाह, खेली धमाकेदार पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में धोनी ने अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित किया और अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को जोरदार जवाब दिया।

By सुमित राय | Updated: February 27, 2019 22:15 IST2019-02-27T22:15:16+5:302019-02-27T22:15:16+5:30

Ind vs Aus, 2nd T20: MS Dhoni Does 2. 14 Metre Split to Avoid Stumping | Ind vs Aus: धोनी के इस कारनामे को देख कर आप भी कहेंगे वाह, खेली धमाकेदार पारी

धोनी ने 23 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली।

Highlightsधोनी ने 23 गेंदों में पारी में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली।धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में 352 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।धोनी और कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का अर्धशतक पूरा कर लिया।

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी की उनके फॉर्म को लेकर काफी आलोचना हो रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में धोनी ने अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित किया। धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को जोरदार जवाब दिया। धोनी ने दूसरे टी20 मैच में 23 गेंदों में पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 40 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का स्कोर जब 11.2 ओवर में 75 रन था, तब एडम जम्पा की गेंद पर विकेटकीपर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने धोनी को स्टंप करने की कोशिश की, लेकिन धोनी इससे पहले ही अपने पैरों को 2.14 मीटर स्ट्रेच कर क्रीज में पहुंच गए। मैच के बाद सोशल मीडिया पर धोनी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में धोनी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों का अर्धशतक पूरा कर लिया। धोनी टी20 क्रिकेट में छक्कों का अर्धशतक पूरा करने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 352 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। धोनी ने इस मामले में 349 छक्के लगाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पछाड़ दिया और श्रीलंकाई बल्लेबाज सनत जयसूर्या की बराबरी कर ली। इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड विंडीज के पास मौजूद है।


भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 191 रनों का लक्ष्य

भारत की ओर से कोहली और धोनी के अलावा केएल राहुल ने भी धमाकेदार पारी खेली थी। राहुल ने 27 गेंदों में 3 चौके और चार छक्के की मदद से 47 रन बनाए थे। तीन धमाकेदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 190 रन बनाए।

Open in app