पूर्व पाक स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा, 'अगर सौरव गांगुली बने आईसीसी अध्यक्ष, तो करूंगा आजीवन बैन के खिलाफ अपील'

Danish Kaneria: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा है कि अगर सौरव गांगुली आईसीसी अध्यक्ष बने तो वह आजीवन बैन के खिलाफ करेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 7, 2020 11:27 AM2020-06-07T11:27:59+5:302020-06-07T11:27:59+5:30

If Sourav Ganguly becomes ICC president, I will appeal again: Danish Kaneria on life ban | पूर्व पाक स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा, 'अगर सौरव गांगुली बने आईसीसी अध्यक्ष, तो करूंगा आजीवन बैन के खिलाफ अपील'

पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच के दौरान सौरव गांगुली (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsदानिश कनेरिया गांगुली के आईसीसी अध्यक्ष बनने पर अपने बैन के खिलाफ फिर से अपील करेंगेगांगुली का मामला खुद में मजबूत है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें पीसीबी के समर्थन की भी जरूरत पड़ेगी: कनेरिया

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ के बाद अब दागी पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी सौरव गांगुली के अगला आईसीसी अध्यक्ष बनने की वकालत की है। कनेरिया इंग्लिश काउंटी के एक मैच में की गई स्पॉट फिक्सिंग के लिए वर्तमान में आजीवन बैन झेल रहे हैं। 

कनेरिया ने कहा कि अगर गांगुली अध्यक्ष बनते हैं तो वह निश्चित तौर पर अपने बैन के खिलाफ आईसीसी में फिर से अपील करेंगे।

गांगुली अध्यक्ष बने तो बैन के खिलाफ आईसीसी में अपील करेंगे कनेरिया

एचटी ने इंडिया टीवी के हवाले से लिखा कि कनेरिया ने ये पूछे जाने पर कि क्या वह गांगुली के अध्यक्ष बनने पर आईसीसी में बैन के खिलाफ अपील करेंगे? उन्होंने कहा, 'हां मैं अपील करूंगा (गांगुली से) और मुझे पूरा भरोसा है कि आईसीसी हरसंभव तरीके से मदद करेगा।  

261 टेस्ट विकेटों के साथ वसीम अकरम, यूनिस खान और इमरान खान के बाद चौथे सबसे सफल पाकिस्तानी गेंदबाज कनेरिया को एसेक्स के लिए खेलते हुए 2012 में कई गई स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रतिबंधितक कर दिया गया था। इस लेग स्पिनर ने शुरू में आरोपों से इनकार किया था, लेकिन उन्होंने बाद में इसे स्वीकार कर लिया था।

कनेरिया ने कहा, 'गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष बनने के लिए पीसीबी की जरूरत नहीं'

कनेरिया ने कहा कि गांगुली शानदार क्रिकेटर थे और आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए आदर्श उम्मीदवार हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'सौरव गांगुली एक बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं। वह बारीकियों को समझते हैं। आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए उनसे बेहतर उम्मीदवार नहीं हो सकता है।'

कनेरिया ने कहा, 'गांगुली ने भारत की बहुत अच्छे से कप्तानी की और उसके बाद से एमएस धोनी और विराट कोहली उसे आगे ले जा रहे हैं। वर्तमान में वह बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और मेरा मानना है कि आईसीसी अध्यक्ष बनकर वह क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं।'

कनेरिया ने कहा कि गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष बनने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के समर्थन की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने कहा, 'गांगुली का मामला खुद में मजबूत है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें पीसीबी के समर्थन की भी जरूरत पड़ेगी।'

सुप्रीम कोर्ट द्वारा कार्यकाल न बढ़ाए जाने की सूरत में गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गांगुली शशांक मनोहर की जगह अगले आईसीसी अध्यक्ष बन सकते हैं। 

Open in app