ICC World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की नजरें 200वां मैच खेलने जा रहे शाकिब पर

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच बुधवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

By भाषा | Updated: June 4, 2019 22:01 IST2019-06-04T22:01:07+5:302019-06-04T22:01:07+5:30

ICC World Cup, Ban vs NZ: Bangladesh vs New Zealand Match Preview and Team Analysis | ICC World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की नजरें 200वां मैच खेलने जा रहे शाकिब पर

ICC World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की नजरें 200वां मैच खेलने जा रहे शाकिब पर

Highlightsशाकिब अल हसन न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को अपने करियर का 200वां वनडे मैच खेलेंगे। बांग्लादेश ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया, जिसमें शाकिब ने 75 रन बनाए।शाकिब उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से मात दी थी।

लंदन, चार जून। बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को अपने करियर का 200वां वनडे मैच खेलेंगे तो उनका इरादा विश्व कप में टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाकर इसे यादगार बनाने का होगा। बांग्लादेश ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया, जिसमें शाकिब ने 75 रन बनाए।

शाकिब ने एक विकेट भी लिया और वनडे क्रिकेट में 5000 रन तथा 250 विकेट का दोहरा पूरा करने वाले वह श्रीलंका के सनत जयसूर्या, दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और अब्दुल रज्जाक के बाद पांचवें क्रिकेटर हो गए। अब बांग्लादेश का सामना न्यूजीलैंड से है जिसने पहले मैच में श्रीलंका को दस विकेट से हराया।

शाकिब उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से मात दी थी। उन्होंने उस मैच में सातवां वनडे शतक जमाया था। वह ऊंगली की चोट के कारण इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला नहीं खेल सके थे, जिसमें उनकी टीम को 3-0 से पराजय झेलनी पड़ी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि विश्व कप में क्या चुनौती रहेगी। हमारी तैयारी उम्दा है जिससे आत्मविश्वास बढा है। हम अच्छा खेलने के इरादे से ही आए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हम बड़ी टीमों को हरा सकते हैं। इस लय को बरकरार रख सके तो आगे तक जाएंगे।’’

शाकिब से ज्यादा वनडे मैच बांग्लादेश के लिए कप्तान मशरेफी मुर्तजा (210) और मुशफिकुर रहीम (206) ने खेला है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि पिछले मैच में जीत में योगदान दे सका। यदि मैं हर मैच में ऐसा कर सका तो आंकड़े खुद ब खुद जुड़ते जाएंगे। मैं आंकड़ों की परवाह नहीं करता, लेकिन लोग यदि इस बारे में बात कर रहे हैं तो मुझे खुशी है।’’

दूसरी ओर न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ तेज गेंदबाज टिम साउदी और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हेनरी निशोल्स की कमी महसूस नहीं हुई। साउदी की जगह खेलने वाले मैट हेनरी ने तीन विकेट लिए। श्रीलंकाई टीम 136 रन पर आउट हो गई, जबकि सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिन ने यह लक्ष्य 16.1 ओवर में हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड इस मैच में तेज गेंदबाज लोकी फग्युर्सन को उतार सकता है, जिसने श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट लिए। गुप्टिल ने कहा, ‘‘हम शुरुआत में ही लय बनाना चाहते हैं। उम्मीद है कि हम उसी तरह का प्रदर्शन फिर कर सकेंगे।’’

Open in app