World Cup 2019, NZ vs WI: होप ने ठोका शतक, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 91 रन से दी करारी शिकस्त

ICC World Cup 2019, New Zealand vs West Indies, 9th Warm-up game: न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम ब्लंडेल (106) ने शतक जमाया। वह वर्तमान विश्व कप में भाग ले रहे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक कोई वनडे मैच नहीं खेला है।

By भाषा | Published: May 28, 2019 11:41 PM2019-05-28T23:41:20+5:302019-05-28T23:41:20+5:30

ICC World Cup 2019, New Zealand vs West Indies, 9th Warm-up game: West Indies won by 91 runs | World Cup 2019, NZ vs WI: होप ने ठोका शतक, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 91 रन से दी करारी शिकस्त

World Cup 2019, NZ vs WI: होप ने ठोका शतक, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 91 रन से दी करारी शिकस्त

googleNewsNext

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शाई होप के शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले वेस्टइंडीज ने मंगलवार को अभ्यास क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 91 रन से करारी शिकस्त देकर विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों का अच्छा नजारा पेश किया। वेस्टइंडीज की टीम 49.2 ओवर में आउट हो गयी लेकिन इसके बावजूद 421 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 47.2 ओवर में 330 रन पर आउट हो गयी।

वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने 86 गेंद में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली। उन्होंने सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (50) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी भी की। होप और लुईस के अलावा आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 25 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 जबकि कप्तान जेसन होल्डर ने 32 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 47 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम ब्लंडेल (106) ने शतक जमाया। वह वर्तमान विश्व कप में भाग ले रहे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक कोई वनडे मैच नहीं खेला है। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 85 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट ने 75 रन देकर तीन विकेट लिये।

इससे पहले वेस्टइंडीज के नौ बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे लेकिन इसके बावजूद टीम अंतिम ओवर में चार गेंद शेष रहते सिमट गई। भारत को पहले अभ्यास मैच में आसानी से छह विकेट से हराने वाले न्यूजीलैंड की टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 50 रन देकर चार विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के अन्य गेंदबाजी हालांकि काफी महंगे साबित हुए जिससे विश्व कप से पहले टीम की चिंता कुछ बढ़ी होगी। तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने दो विकेट चटकाए लेकिन वह नौ ओवर में 107 रन लुटा बैठे। लाकी फर्ग्युसन ने 10 ओवर में 86 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

Open in app