ICC World Cup 2019: ये खिलाड़ी बन रहा भारत के लिए 'तुरुप का इक्का', कभी भी पलट सकता है मैच का पासा

ICC World Cup 2019: भारत ने 27 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में विश्व कप-2019 का 34वां मैच खेलना है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के मुताबिक ये खिलाड़ी भारत को विश्व कप खिताब दिला सकता है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 25, 2019 11:52 AM

Open in App

भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 'तुरुप का इक्का' साबित हो रहे हैं। इस गेंदबाज में कभी भी मैच का पासा पलटने की क्षमता है। अफगानिस्ता के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली, लेकिन 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दो विकेट चटकाने वाले बुमराह को दिया गया।

मुकाबले में रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी के दम टीम ने 28.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 106 रन बना लिए थे। यहां से अफगानिस्तान बेहद मजबूत नजर आ रहा था। दोनों बल्लेबाजों की निगाहें गेंद पर जम चुकी थीं। ऐसे में ये साझेदारी जल्द तोड़नी जरूरी थी।

बुमराह ने अगली 29वें ओवर की चौथी गेंद पर रहमत शाह (36) को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच आउट कराया। वहीं बुमराह ने छठी बॉल पर शाहिदी को खुद ही कैच आउट किया। अफगानिस्तान अपने जमे हुए बल्लेबाजों को खो चुका था, जहां से भारत के लिए जीत का रास्ता खुल गया। बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट झटके। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.90 की रही।

बुमराह कई अहम मुकाबलों के निर्णायक ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर मैच का पासा पलट चुके हैं। महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनों ही उन पर काफी हद तक विश्वास जताते हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि जसप्रीत बुमराह अपने प्रदर्शन के दम टीम इंडिया को विश्व कप का खिताब दिला सकते हैं। क्लार्क ने कहा, "बुमराह के पास सब कुछ है। वह फिट हैं। विश्व कप में बुमराह भारत के लिए सफलता की कुंजी होंगे।"

क्लार्क ने कहा, "बुमराह नई गेंद से वह स्विंग और सीम दोनों कर सकते हैं। बीच के ओवरों में जब मदद नहीं मिलती तब वह अतिरिक्त रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है। एक कप्तान को ऐसा ही गेंदबाज चाहिए, जो जरूरत के समय विकेट दिलाये। वह गेंदबाजी की शुरूआत कर सके, 35वां ओवर डाल सके और डैथ ओवर भी। जो भारत को विश्व कप फाइनल जिता सके।" बुमराह 4 मैचों में 187 रन देकर 7 विकेट झटक चुके हैं।

प्रदर्शन पर एक नजर: जसप्रीत बुमराह के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट में 2.66 की इकॉनमी के साथ 49 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 53 वनडे में ये राइट आर्म फास्ट-मीडियम गेंदबाज 92 शिकार कर चुका है। बात अगर 42 टी20 अंतर्राष्ट्रीय की करें, तो बुमराह 51 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमजसप्रीत बुमराहडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या