CWC 2019: जानिए 40 मैचों के बाद टॉप-10 बल्लेबाजों, गेंदबाजों की लिस्ट में कौन है टॉप पर, इस भारतीय का जलवा

ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 40 मैचों के बाद सबसे कामयाब बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट में किन खिलाड़ियों का है जलवा, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 3, 2019 04:56 PM2019-07-03T16:56:53+5:302019-07-03T16:56:53+5:30

ICC World Cup 2019: Highest run scorer, Highest wicket takers list updated after India vs Bangladesh match | CWC 2019: जानिए 40 मैचों के बाद टॉप-10 बल्लेबाजों, गेंदबाजों की लिस्ट में कौन है टॉप पर, इस भारतीय का जलवा

भारतीय टीम CWC 2019 सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी

googleNewsNext

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अब तक 40 मैच खेले जा चुके हैं और भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। सेमीफाइनल के आखिरी दो स्थानों के लिए तीन टीमों के बीच जंग जारी है, जिनमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें शामिल हैं। 

इस वर्ल्ड कप में अब तक बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कई यादगार प्रदर्शन किए हैं और कई यादगार रिकॉर्ड भी बनाए हैं। सबसे सफल बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जलवा है तो वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अपना इस लिस्ट में अपनी धाक जमा रहे हैं।

ICC World Cup 2019: टॉप-10 बल्लेबाजों में कौन हैं सबसे आगे

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 40 मैचों के बाद भारत के रोहित शर्मा 7 पारियों में 544 रन बनाकर शीर्ष पर हैं, तो वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 7 पारियों में 542 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। 

इस लिस्ट में 8 पारियों में 516 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर तीसरे, 504 रन बनाने वाले एरॉन फिंच चौथे, और 478 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जो रूट पांचवें स्थान पर हैं। 

टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित के अलावा एकमात्र भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने 408 रन बनाए हैं और नौवें स्थान पर हैं।

टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट

1.रोहित शर्मा (भारत): 544 रन
2.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश): 542 रन
3.डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया): 516 रन
4.एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया): 504 रन
5.जो रूट (इंग्लैंड): 478 रन
6.केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड): 454 रन
7.जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड): 418 रन
8.विराट कोहली (भारत): 408 रन
9.बाबर आजम (पाकिस्तान): 378 रन
10.बेन स्टोक्स (इंग्लैंड): 370 रन

ICC World Cup 2019: टॉप-10 गेंदबाजों में है किन खिलाड़ियों का जलवा

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क अब 24 विकेट लेकर इस वर्ल्ड के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्युसन 17 विकेट के साथ दूसरे, मोहम्मद आमिर 16 विकेट के साथ तीसरे और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर इतने ही विकेटों के साथ चौथे स्थान पर है।

भारत के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले मुस्तफिजुर रहमान 15 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं। टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के दो गेंदबाज शामिल हैं, जिनमें जसप्रीत बुमराह 14 विकेट लेकर छठे और मोहम्मद शमी भी 14 विकेट लेकर सातवें स्थान पर हैं।

टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट

1.मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-24 विकेट
2.लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-17 विकेट
3.मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)-16 विकेट
4.जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)-16 विकेट
5.मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)-15 विकेट
6.जसप्रीत बुमराह (भारत)-14 विकेट
7.मोहम्मद शमी (भारत)-14 विकेट
8.ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)-13 विकेट
9.मार्क वुड (इंग्लैंड)-13 विकेट
10.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-12 विकेट

Open in app