AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश मैच में हुई रनों की ऐसी बरसात, टूटा वर्ल्ड कप का ये खास रिकॉर्ड

Australia vs Bangladesh: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के मैच में रनों की जबर्दस्त बारिश देखने को मिली और कई रिकॉर्ड टूट गए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 21, 2019 11:26 AM2019-06-21T11:26:14+5:302019-06-21T11:26:14+5:30

ICC World Cup 2019: 714 Match aggregate in Australia vs Bangladesh match, Most in a World Cup match | AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश मैच में हुई रनों की ऐसी बरसात, टूटा वर्ल्ड कप का ये खास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के मैच में बने 714 रन

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में रनों की बरसात हुई और दोनों ही टीमों ने 300 प्लस का स्कोर खड़ा किया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 48 रन से जीत हासिल की, लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।

ऑस्ट्रेलिया के 50 ओवर में 381/5 के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश ने भी 333/8 का स्कोर खड़ा किया। दोनों टीमों की दमदार बल्लेबाजी से इस मैच में एक नया इतिहास बन गया। इस मैच में कुल मिलाकर 714 रन बने और ये वर्ल्ड कप इतिहास में एक मैच में बनने वाला कुल (दोनों टीमों के स्कोर को मिलकार) सबसे बड़ा स्कोर बन गया। 

इससे पहले वर्ल्ड कप में एक मैच में बना कुल सर्वाधिक योग688 रन था, जो 2015 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सिडनी में बना था। उस वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के 376/9 के जवाब में श्रीलंका ने 312 रन बनाए थे। 

संयोग से वनडे के एक मैच के सर्वाधिक सात स्कोर में से पांच 2019 में ही बने हैं। वहीं वर्ल्ड कप में एक मैच के दौरान बने कुल सर्वाधिक स्कोर में से दो तो इसी वर्ल्ड कप में बने हैं और दोनों ही नॉटिंघम के मैदान पर बने हैं। इस मैच से पहले इसी वर्ल्ड कप में इंग्लैड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में 682 रन बने थे।

वर्ल्ड कप में एक मैच में कुल सर्वाधिक टॉप-5 स्कोर

714 रन-ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश (वर्ल्ड कप 2019, नॉटिंघम)

688 रन- ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका (वर्ल्ड कप 2015- सिडनी)

682 रन- इंग्लैंड vs पाकिस्तान, (वर्ल्ड कप 2019-नॉटिंघम)

676 रन- भारत vs इंग्लैंड (वर्ल्ड कप 2011, बेंगलुरु) 

671 रन- ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका (वर्ल्ड कप 2007, बोस्टेयर)

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर की 166 और उस्मान ख्वाजा की 89 रन की पारियों की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट पर 381 रन बनाए, जिसके जवाब में मुशफिकुर रहीम की (102) शतकीय और महमुदुल्लाह (69) और तमीम इकबाल (62) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर 333 रन ही बना सकी।

Open in app