नई दिल्ली: भारत ने रविवार पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। भारतीय महिलाओं के सामने 134 रनों का लक्ष्य था जिसे उन्होंने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारत की ओर से मिताली राज ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली।
कप्तान हरमनप्रीत 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। स्मृति मंधाना (28) ने मिताली के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े और फिर इसके बाद टीम की जीत आसान हो गई। गयाना के प्रेसिडेंसी स्टेडियम में इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी महिलाओं ने 7 विकेट खोकर 133 रन बनाये।
पाकिस्तान की ओर से बिसमाह मारूफ (53) और निदा दार (52) ने बेहतरीन पारियां खेली। हालांकि, पाकिस्तान की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पहले तीन विकेट उसके 30 रनों पर ही गिर गये थे। इसके बाद बिसमाह मारूफ और निदा ने चौथे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को संभाला।
भारत की ओर से पूनम यादव और डायलन हेमलता ने दो-दो विकेट झटके। अरुंधती रेड्डी को एक सफलता मिली। भारत की ये टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रनों से हराया था। वहीं, पाकिस्तान को अपने पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया से 52 रनों की हार का सामना करना पड़ा।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत: तानिया भाटिया, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, डायलन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी, पूनम यादव
पाकिस्तान: नाहिदा खान, आयेशा जफर, उमेमा सोहेल, बिसमाह मारूफ, जावेरिया खान (कप्तान), निदा दार, आलिया रियाज, सना मीर, डायना बेग, सिद्रा नवाज, अनम अमीन