ICC Women's World T20, IND Vs ENG: इंग्लैंड ने तोड़ा सपना, भारत को हराकर फाइनल में बनाई जगह

By विनीत कुमार | Updated: November 23, 2018 08:37 IST

Open in App
ठळक मुद्देविमेंस वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड आमने-सामनेभारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 8 विकेट से हरायाइंग्लैंड चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा, अब ऑस्ट्रेलिया से सामना

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने भारत को हराकर आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 113 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने आसानी से 17.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 116 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। 

इंग्लैंड की ओर से नताली स्किवर (54 नाबाद) और एमी एलेन जोंस (51 नाबाद) ने तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इससे पहले भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 112  रनों पर सिमट गई।  भारत को स्मृति मंधाना (34) और तानिया भाटिया (11) ने ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 43 रन जोड़े। हालांकि, एक के बाद एक दोनों के आउट होने और फिर जेमिमा रोड्रिग्ज (26) के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई।

हरमनप्रीत कौर (16) ने थोड़ा संघर्ष जरूर दिखाने की कोशिश की लेकिन वे भी जल्द पवेलियन लौट गईं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हीथर नाइट्स ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके।

बता दें कि ग्रुप-बी में रहते हुए टीम ने अपने सभी सभी मैचों में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल का रास्ता तय किया है। भारत ने न्यूजीलैंड की मजबूत टीम को 34 रन से, पाकिस्तान को 7 विकेट से और फिर ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया था।

टॅग्स :आईसीसी महिला टी-20 विश्व कपभारत vs इंग्लैंडहरमनप्रीत कौरमिताली राजजेमिमा रोड्रिग्जस्मृति मंधाना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या