शिखर धवन ने ICC टेस्ट रैकिंग में लगाई बड़ी छलांग, जडेजा-मुरली विजय को भी हुआ फायदा

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 6 विकेट झटकने वाले जडेजा स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में एक स्थान ऊपर तीसरे पायदान पर पहुंचे हैं।

By विनीत कुमार | Published: June 19, 2018 4:36 PM

Open in App

नई दिल्ली, 19 जून: अफगानिस्तान के खिलाफ हाल में ऐतिहासिक टेस्ट में धमाकेदार सेंचुरी जड़ने वाले टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने आईसीसी रैकिंग में भी छलांग लगाई है। धवन ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैकिंग में 10 स्थान ऊपर 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं। साथ ही मुरली विजय और रवींद्र जडेजा का भी फायदा हुआ है।

धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में तेज-तर्रार 107 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही वह किसी टेस्ट में पहले ही दिन लंच से पहले शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए थे। मुरली विजय ने भी इस मैच में 105 रनों की पारी खेली थी और छह स्थान ऊपर 23वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 6 विकेट झटकने वाले जडेजा स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में एक स्थान ऊपर तीसरे पायदान पर पहुंचे हैं। वहीं, तेज गेंदबाजों में इशांत शर्मा और उमेश यादव भी दो स्थान ऊपर क्रमश: 25वें और 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट रैकिंग में टीम इंडिया अब भी शीर्ष पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- दिनेश चांदीमल का 'पॉकेट में मीठा' रखकर बॉल टैम्परिंग करने से इनकार, ICC कर सकती है कड़ी कार्रवाई

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगशिखर धवनअफगानिस्तानटेस्ट क्रिकेटमुरली विजयरविंद्र जडेजाइशांत शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या