ICC World Cup 2019: इस वजह से आदिल राशिद नहीं डाल पा रहे गुगली, खुद ही किया खुलासा

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने हालांकि सेमीफाइनल में भी आदिल राशिद पर भरोसा किया था। राशिद ने इस भरोसे पर खरा उतरते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट झटके थे।

By भाषा | Published: July 13, 2019 1:23 PM

Open in App

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने कहा कि कप्तान इयोन मोर्गन को विश्व कप के लीग चरण में औसत प्रदर्शन के बावजूद उनकी क्षमता पर हमेशा से भरोसा था। सेमीफाइनल से पहले राशिद ने 54 रन देकर आठ विकेट लिए थे। 

मोर्गन ने हालांकि सेमीफाइनल में भी उन पर भरोसा किया और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट लिए। राशिद ने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा ,‘‘ उन्हें मुझ पर पहले दिन से भरोसा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई मैचों में आप अच्छा नहीं खेल सकेंगे, लेकिन क्रिकेट में यह होता है। उन्हें यकीन था कि मैं वापसी करूंगा। मैने जितने कप्तानों के साथ खेला है, उनमें वह सर्वश्रेष्ठ है। उन्हें मेरे खेल के बारे में सब कुछ पता है।’’

उन्होंने स्वीकार किया कि कंधे की चोट के कारण वह लगातार गुगली नहीं डाल पा रहे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कंधे में दिक्कत थी तो मैने उतनी गुगली नहीं डाली। मुझे पता है कि वह मेरा सबसे बड़ा हथियार है। मुझे पता है कि मुझे यह गेंद डालनी ही है, भले ही कंधे में दर्द क्यों ना हो।’’ फाइनल के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं कड़ी मेहनत करके लय कायम रखने की कोशिश करूंगा।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपआदिल राशिदइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमअयॉन मोर्गन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या