मोहम्मद शमी का नया आरोप, पत्नी हसीन जहां की 'पहली शादी' को लेकर किया नया खुलासा

Mohammed Shami: शमी ने पत्नी हसीन जहां की पहली शादी को लेकर नया खुलासा किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 15, 2018 10:48 IST2018-03-15T10:48:31+5:302018-03-15T10:48:31+5:30

I was not aware about Hasin Jahan first marriage, says Mohammed Shami | मोहम्मद शमी का नया आरोप, पत्नी हसीन जहां की 'पहली शादी' को लेकर किया नया खुलासा

मोहम्मद शमी ने पत्नी हसीन जहां को लेकर किया नया खुलासा

विवादों में घिरे टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहां पर अपनी पहली शादी और बच्चे होने की बात छुपाने का आरोप लगाया है। शमी ने कहा है कि हसीन जहां ने न सिर्फ अपनी पहली शादी की बात छुपाई थी बल्कि अपनी बेटी को अपनी कजिन बताया था। 

हसीन जहां ने पिछले हफ्ते इस स्टार तेज गेंदबाज पर कई महिलाओं के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने और अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कई धाराओं में शमी और उनके चार अन्य परिजनों पर केस दर्ज कराया था। 

हालांकि शमी शुरू से ही हसीन जहां के इन आरोपों को बेबुनियाद बताते रहे हैं। अब शमी ने हसीन जहां पर एक नया आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी पहली शादी की बात को लेकर भी झूठ बोला था। (और पढ़ें- हसीन जहां ने फिर लगाए शमी पर गंभीर आरोप, कहा- 'मोबाइल नहीं हाथ लगता तो शमी दे चुके होते तलाक')

न्यूजएक्स को दिए इंटरव्यू में शमी ने कहा, 'जब हमारी पहली शादी हुई थी तो मुझे उनकी पहली शादी के बारे में पता नहीं था। लेकिन धीरे-धीरे उसने बताना शुरू किया। उसने कहा कि लड़कियां (हसीन की पहली शादी से हुईं बेटियां) मेरी स्वर्गवासी बहन की हैं। हाल के दिनों तक मेरे घरवाले जानते थे कि वे उसके कजिन की बेटियां हैं।' (और पढ़ें- विवाद से मोहम्मद शमी को हो सकता है बड़ा नुकसान, गंवाएंगे इतने करोड़ रुपये!)

शमी और हसीन जहां की मुलाकात 2012 के आईपीएल के दौरान हुई थी और इन दोनों ने 2014 में प्रेम विवाह किया था। लेकिन कुछ दिन पहले सैफुद्दीन ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि उनकी और हसीन जहां की 2002 में शादी हुई थी और इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 14 और 10 साल है। सैफुद्दीन और हसीन का 2010 में तलाक हो गया था, जिसके बाद उन्होंने 2014 में शमी से शादी कर ली थी। (पढ़ें: मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ीं, COA ने दिए मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच के आदेश)

Open in app