ENG vs IRE: पहले वनडे में महज 30 रन देकर झटके 5 विकेट, डेविड विले बोले- मेरा सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी

इंग्लैंड ने आयरलैंड को साउथम्पटन में 30 जुलाई को खेले गए पहले वनडे मैच में 6 विकेट से मात दी। इसी के साथ मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अगले दो मैच 1 और 4 अगस्त को खेले जाने हैं...

By भाषा | Published: July 31, 2020 4:20 PM

Open in App

पिछले साल विश्व कप टीम से ऐन मौके पर बाहर किये गए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विले ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट लेकर वापसी की लेकिन उनका कहना है कि अभी उनका सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है। 

इंग्लैंड के लिये 47 वनडे में 57 विकेट ले चुके विले को पिछले साल विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था। जोफ्रा आर्चर को उन पर तरजीह दी गई थी। विले ने कहा कि अबु धाबी टी10 लीग के दौरान वह काफी बुरे समय से गुजर रहे थे।

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘मैं वहां जाना ही नहीं चाहता था। मैदान पर उतरना नहीं चाहता था। मुझे लगता था कि खेल से प्यार ही खत्म हो गया है।मैं बस होटल में रहना चाहता था।’’ 

विले ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मिले ब्रेक से उन्हें सफल वापसी में मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के लिये फिर खेलने का अहसास अदभुत था। मैंने इसके लिये काफी मेहनत की। अब मैं फिर अपने खेल का मजा ले रहा हूं। मैं सही दिशा में जा रहा हूं। मुझे हालात ने मौका दिया है और मुझे लगता है कि मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है।’’

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमआयरलैंडकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या