Highlights Hong Kong Sixes Cricket Tournament: आसिफ अली अर्धशतक बनाने के बाद रिटायर हो गए। Hong Kong Sixes Cricket Tournament: पाकिस्तान की जीत में आसिफ अली ने अहम भूमिका निभाई। Hong Kong Sixes Cricket Tournament: 14 गेंद पर 55 रन बनाकर जीत की नींव रखी।
Hong Kong Sixes Cricket Tournament: भारत गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण शुक्रवार को यहां हांगकांग सिक्सेस क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से छह विकेट से हार गया। भरत चिपली ने रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने से पहले 16 गेंद में 53 रन की तूफानी पारी खेली जिससे भारत ने निर्धारित छह ओवर में 119 रन बनाए।
भारतीय कप्तान रॉबिन उथप्पा ने भी आठ गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया। लेकिन भारतीय गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और एक ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया। पाकिस्तान की जीत में आसिफ अली ने अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने 14 गेंद पर 55 रन बनाकर जीत की नींव रखी। आसिफ अली अर्धशतक बनाने के बाद रिटायर हो गए। इसके बाद मुहम्मद अखलाक (12 गेंदों पर नाबाद 40) और फहीम अशरफ (पांच गेंदों पर नाबाद 22) ने पाकिस्तान को लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत को शनिवार को यहां हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इंग्लैंड से क्रमश: एक रन और 15 रन से हार का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत को क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए यूएई पर जीत की दरकार थी लेकिन टीम एक रन से हार गई। भारत को 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में 32 रन चाहिए थे। आल राउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (11 गेंद में 44 रन) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन वह दूसरा रन लेने की कोशिश में अंतिम गेंद पर रन आउट हो गये। बिन्नी ने ओवर की पहली गेंद को चौके के लिए भेजा। दूसरी गेंद वाइड थी और फिर उन्होंने लगातार चार छक्के जड़ दिये।
इससे एक गेंद में तीन रन चाहिए थे लेकिन वह आखिरी गेंद पर रन आउट हो गये। इससे पहले रोबिन उथप्पा ने 10 गेंद में 43 रन बनाये। यूएई ने छह ओवर में पांच विकेट पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसमें खालिद शाह ने 10 गेंद में 42 और जहूर खान ने 11 गेंद में नाबाद 37 रन बनाये।
दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 105 रन ही बना सका और 15 रन से हार गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि बोपारा और समित पटेल ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन जोड़े। बोपारा ने उथप्पा के ओवर में छह छक्के जड़े जिससे इस ओवर में 37 रन बने।
दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरे किये जिससे इंग्लैंड ने छह ओवर में एक विकेट पर 120 रन बनाये। बोपारा ने फिर गेंदबाजी में भी कमाल किया और एक ओवर में दो विकेट झटक लिये जिसमें उन्होंने उथप्पा को शून्य पर आउट किया। भारतीय टीम छह ओवर में तीन विकेट पर 105 रन ही बना सकी।