हार्दिक पंड्या ने अपनी 'गली क्रिकेट' टीम में रोहित की जगह इस विंडीज स्टार को चुनकर चौंकाया, इन 6 खिलाड़ियों को दी जगह

Hardik Pandya Gully Cricket" Team: हार्दिक पंड्या ने अपनी गली क्रिकेट टीम में रोहित को नहीं चुना, कोहली और धोनी समेत इन छह खिलाड़ियों को चुना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 04, 2020 5:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देहार्दिक पंड्या ने अपनी गली क्रिकेट टीम में धोनी, कोहली समेत कुल छह खिलाड़ियों को चुनापंड्या ने इसमें रोहित को नहीं चुना, ऑलराउंडर के रूप में जडेजा की जगह रसेल को चुना

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हार्दिक पंड्या ने में एक चैट शो में अपनी छह खिलाड़ियों की 'गली क्रिकेट' टीम में रोहित शर्मा की जगह वेस्टइंडीज के स्टार ओपनर क्रिस गेल को चुना। पंड्या ने ये टीम क्रिकबज पर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान चुनी।

हर्षा भोगले ने पंड्या से उन छह खिलाड़ियों को चुनने के लिए कहा था जिन्हें वह अपनी 'गली क्रिकेट' टीम में चुनना चाहेंगे। 

हार्दिक ने गली टीम का ओपनर रोहित की जगह गेल को चुना

हार्दिक को इसके लिए पांच ओपनरों की लिस्ट दी गई थी, जिनमें रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल, केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक के नाम शामिल थे। लेकिन पंड्या ने ओपनिंग के लिए गेल को चुना और इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि वह गेल के बड़े फैन हैं, इसीलिए उनको चुना।

हार्दिक ने अपनी गली टीम में कोहली और धोनी को चुना

ये पूछे जाने पर कि क्या वह रिटायरमेंट के बाद जमैका या त्रिनिदाद में बसने की योजना बना रहे हैं, हार्दिक ने इससे इनकार किया लेकिन कहा कि मैदान में उन्हें क्रिस गेल का आत्मविश्वास बेहद पसंद है।

हार्दिक ने अपनी टीम में अगले दो खिलाड़ियों के रूप में वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी को चुना।

वहीं अपनी टीम में हार्दिक ने ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स की जगह आंद्रे रसेल को चुना।

हार्दिक ने अपनी इस टीम को मुंबई इंडियंस के अपने दो साथी खिलाड़ियों क्रुणाल पंड्या और जसप्रीत बुमराह को चुनते हुए पूरा किया।

हार्दिक पंड्या की गली क्रिकेट टीम: क्रिस गेल, विराट कोहली, एमएस धोनी, आंद्रे रसेल, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह।

इसी चैट शो के दौरान हार्दिक ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन को चुना और उसका कप्तान रोहित शर्मा की जगह एमएस धोनी को चुना। 

हार्दिक पांड्या की ऑल-टाइम आईपीएल XI: क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, एमएस धोनी (C & WK), हार्दिक पांड्या, सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

टॅग्स :हार्दिक पंड्याक्रिस गेलरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या