हार्दिक पंड्या ने कोहली से पूछा उनकी 'कामयाबी का राज', विराट ने कहा, 'सही तरीके से नंबर एक बनने की भूख होनी चाहिए'

Hardik Pandya, Virat Kohli: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या द्वारा विराट कोहली से उनकी कामयाबी का राज पूछे जाने पर भारतीय कप्तान ने उन्हें क्या सीख दी, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 27, 2020 09:41 AM2020-06-27T09:41:58+5:302020-06-27T09:41:58+5:30

Hardik Pandya asks reason for Virat Kohli success, reveals indian captain advice | हार्दिक पंड्या ने कोहली से पूछा उनकी 'कामयाबी का राज', विराट ने कहा, 'सही तरीके से नंबर एक बनने की भूख होनी चाहिए'

हार्दिक पंड्या ने खोला विराट कोहली की सफलता का राज (AFP)

googleNewsNext
Highlightsहार्दिक पंड्या ने टीम इंडिाय के कप्तान विराट कोहली से पूछा उनकी कामयाबी का राजकोहली ने पंड्या से कहा, 'सही तरीके से नंबर एक बनने के लिए भूख पैदा करो'

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या में विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनने के सारे गुण हैं। हालांकि अभी इस युवा ऑलराउंडर को महान क्रिकेटर बनने के लिए अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है। 

हाल ही में पंड्या को विराट कोहली से उनकी कामयाबी का राज पूछने पर भारतीय कप्तान से बहुमूल्य सीख मिली। गुरुवार को हार्दिक पंड्या ने बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन के अंडर-19 खिलाड़ियों से बातचीत की और इस दौरान कोहली से हुई चर्चा को याद किया। 

हार्दिक पंड्या को कोहली से मिली कामयाबी को लेकर बड़ी सीख

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पंड्या ने कहा, 'केवल दो दिन पहले, मैं विराट से बात कर रहा था। मैंने उनसे पूछा, आपकी सफलता का कारण क्या है?' 'उन्होंने जवाब दिया, आपका रवैया ठीक है, सबकुछ ठीक है, बस आपको वहां पहुंचने के लिए एक बात ध्यान में रखनी होगी और उस स्तर की निरंतरता होनी चाहिए। आपको सही तरीके से नंबर एक बनने के लिए भूखा होना चाहिए। किसी को पीछे ढकेलकर नहीं। आपनी कड़ी मेहनत से और अपनी काबिलियत से, नंबर एक बनना आपका लक्ष्य होना चाहिए।'

जहां नंबर एक बनना कोहली, रोहित और धोनी के लिए प्राथमिकता रहती है, जो चीज उन्हें भीड़ से अलग करती है वह है, सफलता के बीच विनम्र बने रहते हैं। 

कोहली ने हार्दिक से कहा कि नंबर एक बनने की खूब पैदा करना जरूरी (Twitter)
कोहली ने हार्दिक से कहा कि नंबर एक बनने की खूब पैदा करना जरूरी (Twitter)

पंड्या ने बताई, धोनी, कोहली, रोहित जैसे खिलाड़ियों की खासियत

पंड्या ने कहा, 'अब मैं जानता हूं कि कैसे विराट कैसे इतने निरंतर हैं। रोहित शर्मा, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी-नंबर दो बनना नहीं पसंद करते। लेकिन अगर ये खिलाड़ी दूसरे स्थान पर आते हैं, तो वे इस पर भी ऐतराज नहीं करते।'

इस स्टार ऑलराउंडर ने कहा, वे नंबर एक बनना चाहते हैं लेकिन उनकी महानता ऐसी है कि अगर वे दूसरे स्थान पर आ जाते हैं, उन्हें कोई समस्या नहीं है। वे नंबर एक बनने के लिए कड़ी मेहनत की प्रक्रिया फिर से शुरू करेंगे।  

पंड्या ने कहा, 'आपने सर्वश्रेष्ठ बनने का प्रयास किया है। अगर आप एक गेंदबाज हैं, आपको बेस्ट बनना होगा। अगर आप ट्रेनिंग कर रहे हैं, तो आपको ट्रेनिंग के लिए उत्सुक होना पड़ेगा। इसके लिए आपको खुद से प्रतिस्पर्धा करनी होगी।' 

Open in app