Birthday Special: कोहली-रोहित ने नहीं, इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाई थी IPL की पहली सेंचुरी, रातोंरात बन गया था स्टार

Happy Birthday Manish Pandey (मनीष पाण्डेय बर्थडे): विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शतक लगाने में वो पीछे रह गए थे।

By सुमित राय | Published: September 10, 2019 07:07 AM2019-09-10T07:07:53+5:302019-09-10T07:07:53+5:30

happy birthday Manish Pandey biography, match records, ranking information in hindi | Birthday Special: कोहली-रोहित ने नहीं, इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाई थी IPL की पहली सेंचुरी, रातोंरात बन गया था स्टार

मनीष पाण्डेय ने आईपीएल 2009 में शतक लगाया था और आईपीएल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बने थे।

googleNewsNext
Highlightsमनीष पाण्डेय का जन्म 10 सितंबर 1989 को नैनीताल में हुआ था और वो 30 साल के हो गए हैं।मनीष पाण्डेय पहली बार आईपीएल में शतक लगाकर चर्चा में आए थे और रातोंरात स्टार बन गए थे।21 मई 2009 को खेले गए मैच में मनीष ने 73 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 114 रन बनाए थे।

मनीष पाण्डेय का जन्म 10 सितंबर 1989 को नैनीताल में हुआ था और वो 30 साल के हो गए हैं। टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ वनडे क्रिकेट में मनीष पाण्डेय को नंबर चार के लिए अच्छे विकल्प के रूप में देखते हैं, लेकिन डेब्यू के चार साल बाद भी मनीष भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। मनीष पाण्डेय पहली बार आईपीएल में शतक लगाकर चर्चा में आए थे और रातोंरात स्टार बन गए थे।

21 मई 2009 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए मनीष पाण्डेय ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतक लगाया था और आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। मनीष पाण्डेय ने उस मैच में 73 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 114 रन बनाए थे और आईपीएल में सेन्चुरी लगाने वाले पहले इंडियन क्रिकेटर बन गए थे।

इस धमाकेदार इनिंग से पहले मनीष पाण्डेय को कम लोग ही जानते थे, लेकिन इसके बाद वो स्टार बैट्समैन माने जाने लगे। इसके बाद उन्होंने मनीष पाण्डेय ने आईपीएल के सातवें सीजन के फाइनल में 50 गेंदों में 94 रनों की पारी खेलकर कोलकाता को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली और 14 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होने के कारण वो टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।

मनीष पाण्डेय के वनडे करियर पर नजर डालें तो डेब्यू के चार साल बाद भी वो अब तक सिर्फ 23 वनडे मैच खेल पाए हैं और 18 इनिंग्स में 36.66 की स्ट्राइक रेट से 440 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक शतक के अलावा दो अर्धशतक लगाया है और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 104 रन है। उन्होंने 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37.66 की औसत से 565 रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 79 रन है।

Open in app