Gujarat Titans vs Mumbai Indians, Eliminator: रोहित शर्मा शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए 2025 एलिमिनेटर के दौरान आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। भारत के पूर्व टी20 कप्तान ने न्यू चंडीगढ़ में मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते हुए अर्धशतक बनाया और विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
रोहित ने डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए 271 मैचों में ये रन बनाए हैं, जिनका औसत 30 से कुछ कम है और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 109 रन है। एलिमिनेटर मैच में जीटी के खिलाफ हिटमैन ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज शर्मा ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 44 गेंदों में 84 रनों की साझेदारी की।
आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन
विराट कोहली - 266 मैचों में 8618 रन
रोहित शर्मा - 271 मैचों में 7000 रन*
शिखर धवन - 222 मैचों में 6769 रन
डेविड वार्नर - 184 मैचों में 6565 रन
सुरेश रैना - 205 मैचों में 5528 रन