VIDEO: गंभीर को मिला दूसरा बुमराह!, 160KM की रफ्तार, थर-थर कापेंगे बल्लेबाज, गिल्लियां उखाड़ फेंकने में माहिर...

Gautam Gambhir Give Chance to Rasikh Salam in Indian Team:  टीम इंडिया के कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम इंडिया में नए चेहरों की तलाश में हैं, ऐसे में एक नया नाम सामने आ रहा है  का जो जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं रासिख सलाम एक भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए नीलामी में खरीदा था। रासिख सलाम लीग में चुने जाने वाले जम्मू-कश्मीर के तीसरे क्रिकेटर बने थे।

By संदीप दाहिमा | Published: September 5, 2024 04:13 PM2024-09-05T16:13:24+5:302024-09-05T16:25:22+5:30

Gautam Gambhir Give Chance to Rasikh Salam in Indian Team Fastest Bowler Speed of 160kmph | VIDEO: गंभीर को मिला दूसरा बुमराह!, 160KM की रफ्तार, थर-थर कापेंगे बल्लेबाज, गिल्लियां उखाड़ फेंकने में माहिर...

VIDEO: गंभीर को मिला दूसरा बुमराह!, 160KM की रफ्तार, थर-थर कापेंगे बल्लेबाज, गिल्लियां उखाड़ फेंकने में माहिर...

googleNewsNext
HighlightsIND vs BAN: गंभीर को मिला दूसरा बुमराह! 160KM की रफ्तारTEAM INDIA: थर-थर कापेंगे बल्लेबाज, गिल्लियां उखाड़ फेंकने में माहिर गेंदबाज

Rasikh Salam Fastest Bowler Speed of 160kmph: टीम इंडिया के कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम इंडिया में नए चेहरों की तलाश में हैं, ऐसे में एक नया नाम सामने आ रहा है  का जो जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं रासिख सलाम एक भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए नीलामी में खरीदा था। रासिख सलाम लीग में चुने जाने वाले जम्मू-कश्मीर के तीसरे क्रिकेटर बने थे।

रासिख सलाम एक उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं तो टीम इंडिया के लिए दूसरे जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं, गौतम गंभीर जल्दी ही टीम इंडिया में रासिख सलाम को मौका दे सकते हैं और उन्हें जसप्रीत बुमराह की तरह टीम के लिए तैयार कर सकते हैं। रासिख सलाम 160 किमोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। खबरों की माने तो रासिख सलाम 2027 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का चेहरा बन सकते हैं।

आपको बता दें उमरान मलिक, मयंक यादव और रासिख सलाम जैसे गेंदबाज भारतीय टीम की गेंदबाजी को बहुत खतरनाक बना सकते हैं, फिलहाल ये जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के कंधों पर है। आपको बता दें जसप्रीत बुमराह 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। मोहम्मद शमी 145 किलोमीटर की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं और मोहम्मद सिराज 150 किलोमीटर की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं मगर अब रासिख सलाम जो 160 किमोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर टीम इंडिया को तेज गेंदबाजी में बहुत आगे ले जाने वाले हैं।

Open in app