Coronavirus: रीयाल मैड्रिड के लिए बुरी खबर, पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सानज की कोविड-19 से मौत

तीन दिन पहले पेशेवर बास्केटबाल खिलाड़ी सैंज जूनियर ने कहा था कि उनके पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उन्हें मैड्रिड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

By भाषा | Updated: March 22, 2020 12:38 IST

Open in App

रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज का कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। वह 76 साल के थे। सैंज 1995-2000 तक इस स्पेनिश लीग के प्रमुख थे। इस दौरान रीयाल ने दो बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता।

उनके बेटे लोरेंजो सैंज जूनियर ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे पिता का अभी निधन हो गया। वह इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने के हकदार नहीं थे।’’

तीन दिन पहले पेशेवर बास्केटबाल खिलाड़ी सैंज जूनियर ने कहा था कि उनके पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उन्हें मैड्रिड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्पेन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 1,320 लोगों की मौत हो चुकी है।

टॅग्स :कोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या