ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमका फखर जमान का बल्ला, डेब्यू टेस्ट में 94 रन जड़ते हुए अपने नाम किया 'खास' रिकॉर्ड

Fakhar Zaman: फखर जमान ने पाकिस्ताना के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए अबू धाबी टेस्ट में खेली 94 रन की पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 16, 2018 6:43 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्पिनर नाथन ल्योन की घातक गेंदबाजी के बाद पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज फखर जमान की बैटिंग का दम दिखा। पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 282 रन बनाकर आउट हुई, जिनमें फखर और सरफराज अहमद ने 94-94 रन की पारी खेली जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ल्योन ने 4 विकेट झटके।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम को नाथन ल्योन ने अपनी दमदार गेंदबाजी से झकझोर कर रख दिया और लंच के पहले के खेल में 6 गेंदों के अंदर 4 विकेट झटकते हुए पाकिस्तानी की आधी टीम को 57 के स्कोर पर पविलियन की राह दिखा दी। 

लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे फखर जमान ने 94 रन की दमदार पारी खेलते हुए कप्तान सरफराज अहमद के साथ पांचवें विकेट के लिए 147 रन की जोरदार साझेदारी की और पाक टीम को काफी हद तक संभाल लिया। 

हालांकि फखर जमान अपने डेब्यू टेस्ट में शतक का मौका चूक गए और 198 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 94 रन की पारी खेली। लेकिन जमान अपने डेब्यू टेस्ट में नर्वस नाइनटीज में आउट होने वाले चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। जमान के अलावा पाकिस्तान के लिए कप्तान सरफराज अहमद ने भी 94 रन की शानदार पारी खेली।  

टॅग्स :फखर जमानसरफराज अहमदऑस्ट्रेलियानाथन लियोन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या