धोनी से सीखी कौन सी 'खासियत' कोहली को बनाती है सचिन तेंदुलकर से अलग, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी राय

Andy Bichel: 2003 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल रहे एंडी बिकेल ने कहा है कि विराट कोहली की लक्ष्य का पीछा कराते हुए मैचों को जिताने की क्षमता सचिन से अलग बनाती है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 21, 2019 4:55 PM

Open in App

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंडी बिकेल ने कहा है कि विराट कोहली की मैच को फिनिश करने की योग्यता उन्हें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से अलग बनाती है। पिछले कुछ सालों के दौरान कोहली रन मशीन बनकर उभरे हैं और वह सचिन के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे प्रबल दावेदार बने हुए हैं।

कोहली पिछले कुछ सालों के दौरान भारत के सबसे बेहतरीन फिनिशर बने हुए हैं और लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके रिकॉर्ड इसका उदाहरण हैं। कोहली ने अब तक 227 वनडे में 37 नाबाद पारियां खेली हैं, जबकि सचिन ने 463 वनडे में 41 नाबाद पारियां खेली थी।

कोहली ने धोनी से सीखा फिनिशर का गुण: बिकेल

ऑस्ट्रेलिया की 2003 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे एंडी बिकेल ने कहा है कि कोहली ने एमएस धोनी से मैचों को फिनिश करने का गुण सीखा है।

बिकेल ने Cricketnext से बातचीत करते हुए कहा, 'बैक एंड में धोनी के अनुभव ने कोहली की मदद की और भारतीय कप्तान इसे अपने खेल में ले आए। मैं सचिन (तेंदुलकर) की उपलब्धियों को कमतर नहीं आंक रहा हूं, कोहली ने मानसिकता बदली है और फिनशिर होने की भूमिका निभाते हुए बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अंत तक टिके रहते हैं।'

बिकेल ने की धोनी की जमकर तारीफ 

आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच के तौर पर धोनी के साथ काम कर चुके बिकेल ने एमएस धोनी के शांत स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा, 'काफी श्रेय धोनी के शांत स्वभाव के प्रभाव और फील्ड के एक निश्चित हिस्से पर जरूरत पड़ने पर बाउंड्री लगाने की क्षमता को जाता है। जैसा कि (माइकल) बेवन और एमए  ने लगातार किया है।'

टॅग्स :विराट कोहलीएमएस धोनीआईसीसी वर्ल्ड कपचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2019

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या