बारिश से धुला इंग्लैंड का अभ्यास क्रिकेट मैच

By भाषा | Updated: November 25, 2021 11:49 IST

Open in App

ब्रिसबेन, 25 नवंबर (एपी) आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला से पूर्व इंग्लैंड को पहले तीन दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में बारिश के कारण केवल 29 ओवर ही खेलने का मौका मिला।

लगातार बारिश के कारण इंग्लैंड और इंग्लैंड लायन्स के बीच ब्रिसबेन के पीटर बुर्ज ओवल में खेले जा रहे अभ्यास मैच में बुधवार और गुरुवार को खेल नहीं हो पाया।

इंग्लैंड को आठ दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट मैच से पूर्व अगले मंगलवार से एक अन्य अभ्यास मैच खेलना है।

अगले सप्ताह भी बारिश की भविष्यवाणी की गयी है। ऐसे में जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ियों को बिना मैच अभ्यास के ही पहले टेस्ट में उतरना पड़ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या