ENG vs WI, 1st Test, Day 1, Live: बारिश की भेंट चढ़ा पहले दिन का खेल, इंग्लैंड- 35/1

England vs West Indies, 1st Test, Day 1: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन में खेले जा रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 08, 2020 1:15 PM

Open in App
ठळक मुद्दे8 जुलाई से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत।इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी।मैच में बारिश ने डाली बार-बार रुकावट, पहले दिन इंग्लैंड- 35/1

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (8 जुलाई) से साउथम्पटन के एजेस बाउल में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन के खेल तक 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। जो डेनली 14, जबकि रोरी बर्नस 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बारिश के चलते पहले दिन सिर्फ 17.4 ओवर ही फेंके जा सके।

खराब मौसम के चलते टॉस में देरी, बार-बार रुका मैच

बारिश के चलते टॉस भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे हो सका। खराब मौसम ने पहले सेशन को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था। पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम को 10वीं गेंद पर डोमिनिक सिबले के रूप में शुरुआती झटका लगा। तीसरे ही ओवर में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी, लेकिन कुछ देर बाद ही मैच फिर से शुरू हो गया, लेकिन 7 गेंदों बाद फिर से मौसम रुकावट बन गया।

इसके बाद जब फिर से मैच को शुरू किया गया, तो रोरी बर्नस ने जो डेनली के साथ संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाज 3-3 चौके लगा चुके थे कि 17.4 ओवर में खराब रोशनी के चलते मैच फिर बाधित हो गया, जिसके बाद बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया। इसके बाद रात 10:45 पर पहले दिन की समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

चार महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी

इस श्रृंखला के साथ कोरोना संकट की वजह से थमे इंटरनेशनल क्रिकेट की चार महीने बाद वापसी हो रही है। कोरोना के चलते क्रिकेट रुकने से पहले आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।

कोरोना संकट की वजह से ये सीरीज बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेली जा रही है। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए तमाम एहतियाती उपाय अपनाए गए हैं, जिनमें खिलाड़ियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन से लेकर मैच दौरान सैनिटाइजेशन ब्रेक और विकेट गिरने पर हाथ मिलाकर जश्न मनाने से बचने समेत कई उपाय शामिल हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, जो डेनली, जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमबेन स्टोक्सजेसन होल्डर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या