ENG vs PAK: पहले दिन 171 रन जड़ने के बाद बोले जैक क्रॉली, '90 रन के बाद नर्वस था लेकिन बटलर ने मदद की'

Zak crawley: इंग्लैंड के लिए पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन 171 रन की जोरदार पारी खेलने वाले जैक क्रॉली ने कहा कि वह 90 रन के बाद नर्वस थे

By भाषा | Published: August 22, 2020 02:22 PM2020-08-22T14:22:35+5:302020-08-22T14:23:39+5:30

England vs Pakistan, 3rd Test: I was nervous in Nineties: Zak crawley on his 171 runs knock | ENG vs PAK: पहले दिन 171 रन जड़ने के बाद बोले जैक क्रॉली, '90 रन के बाद नर्वस था लेकिन बटलर ने मदद की'

जैक क्रॉली ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन जड़ा शतक (Twitter/ICC)

googleNewsNext
Highlightsजैक क्रॉली ने पाकिस्ताान के खिलाफ साउथम्पनट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन 171 रन बनाएक्रॉली ने कहा कि उन्हें शतक के करीब पहुंचने पर जोस बटलर के साथ होने से मदद मिली

साउथम्पटन: इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉक क्रॉली ने स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन 90 रन के बाद नर्वस थे, लेकिन जोस बटलर जैसे ‘शांत दिमाग’ के बल्लेबाज के साथ होने के कारण उन्हें स्थिति से निपटने में मदद मिली और वह इस प्रारूप में पहला शतक जड़ने में सफल रहे।

अपना आठवां टेस्ट खेल रहे 22 वर्षीय क्रॉली ने पांचवें ओवर में क्रीज पर कदम रखा और शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करके अपने करियर का पहला शतक जमाया। वह अभी 171 रन बनाकर खेल रहे हैं।

उन्होंने बटलर (नाबाद 87) के साथ पांचवें विकेट के लिये 205 रन की अटूट साझेदारी की है। इस साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले दिन चार विकेट पर 332 रन बना लिये।

मैं 91 के स्कोर पर नर्वस था: जैक क्रॉली

क्रॉली ने कहा, ‘‘जब मैं लगभग 91 रन पर था, तब मैं वास्तव में नर्वस था। जोस (बटलर) को हालांकि ऐसा नहीं लगा। शायद मैं अपनी घबराहट को अच्छी तरह से छिपा रहा था।’’ क्रॉली और बटलर ने ऐसे समय में जिम्मेदारी संभाली जबकि इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 127 रन था।

स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक क्रॉली ने कहा, ‘‘जोस के साथ बल्लेबाजी करना आसान था।  वह बहुत शांत दिमाग के हैं और वह हमेशा आपको सतर्क रहने के लिए कहते हैं। मुझे लगता है कि इसीलिए हम अच्छी साझेदारी बनाने में सफल रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट के मैदान पर यह मेरा सबसे अच्छा अहसास था, उम्मीद है कि ऐसा और होगा।’’ 

Open in app