ENGLAND SCHEDULE 2025-27: लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और ओवल में टीम इंडिया- इंग्लैंड में टक्कर, देखें शेयडूल

ENGLAND SCHEDULE 2025-27: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के अपने अगले चक्र का आगाज इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ करेगी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 22, 2024 18:32 IST2024-08-22T18:07:53+5:302024-08-22T18:32:49+5:30

ENGLAND SCHEDULE 2025-27 Team India-England clash Leeds, Birmingham, Lord's, Manchester and Oval Full schedule | ENGLAND SCHEDULE 2025-27: लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और ओवल में टीम इंडिया- इंग्लैंड में टक्कर, देखें शेयडूल

photo-ani

googleNewsNext
HighlightsENGLAND SCHEDULE 2025-27: 20 जून को हेडिंग्ले में होगा।ENGLAND SCHEDULE 2025-27: अगला डब्ल्यूटीसी चक्र 2025 से 2027 तक चलेगा।ENGLAND SCHEDULE 2025-27: भारतीय महिला टीम 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी।

ENGLAND SCHEDULE 2025-27: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2025 कार्यक्रम की घोषणा कर दी। भारत के खिलाफ ब्लॉकबस्टर सीरीज शामिल है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। सीरीज 20 जून से 4 अगस्त के बीच खेली जाएगी। भारतीय महिला टीम 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी। 22 जून से 22 जुलाई के बीच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की टीम लीड्स, बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और ओवल में टेस्ट मैच खेलेंगे। शुरुआती मुकाबला 20 जून को तेज गेंदबाजों अनुकूल हेडिंग्ले में होगा। अगला डब्ल्यूटीसी चक्र 2025 से 2027 तक चलेगा।

ENGLAND SCHEDULE 2025-27: भारत बनाम इंग्लैंड शेयडूल-

1. पहला टेस्टः 20-24 जून, लीड्स

2. दूसरा टेस्टः 2-6 जुलाई, बर्मिंघम

3. तीसरा टेस्टः 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स

4. चौथा टेस्टः 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर

5. 5वां टेस्टः 31 जुलाई-4 अगस्त, ओवल।

वर्तमान चक्र के फाइनल के ठीक बाद शुरू होगा। मौजूदा डब्ल्यूटीसी फाइनल भी इंग्लैंड में खेला जायेगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रणनीतिक रूप से उन स्थानों पर मैच रखे हैं जहां इंग्लैंड के स्विंग गेंदबाजों को विशेष लाभ मिलेगा। दूसरा टेस्ट दो से छह जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगा।

ENGLAND SCHEDULE 2025-27: भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीम शेयडूल-

1. पहला टी20I- 28 जून, नॉटिंघम

2. दूसरा टी20I- 1 जुलाई, ब्रिस्टल

3. तीसरा टी20I- 4 जुलाई, ओवल

4. चौथा टी20I- 9 जुलाई, मैनचेस्टर

5. 5वां टी20I- 12 जुलाई, बर्मिंघम।

1. पहला वनडेः 16 जुलाई, साउथेम्प्टन

2. दूसरा वनडे- 19 जुलाई, लॉर्ड्स

3. तीसरा वनडे- 22 जुलाई, चेस्टर-ले-स्ट्रीट।

तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स मैदान पर होगा, जबकि मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड 23 से 27 जुलाई के बीच चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा। यह दौरा 31 जुलाई से चार अगस्त तक ओवल में अंतिम टेस्ट के साथ समाप्त होगा। सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट में एक सप्ताह, जबकि तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच आठ दिनों का अंतराल है ताकि खिलाड़ियों को तरोताजा होने का पूरा मौका मिल सके। 

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को घोषणा की कि ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान 2026 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले महिला टेस्ट की मेजबानी करेगा। यह पहली बार होगा जब यह मैदान इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। ईसीबी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि जुलाई 2025 में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद भारतीय टीम 2026 में एकमात्र टेस्ट के लिए वापस आयेगी। भारतीय टीम अगले साल 28 जून से 12 जुलाई के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी।

टीम इसके बाद क्रमश: 16 (साउथम्पटन), 19 (लंदन) और 22 जुलाई (चेस्टर ली स्ट्रीट) को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गौल्ड ने कहा, ‘मुझे इस बात की भी खुशी है कि भारतीय महिला टीम 2026 में लॉर्ड्स में पहले महिला टेस्ट मैच में इंग्लैंड की महिला टीम से भिड़ने के लिए वापसी करेंगी।

यह वास्तव में एक विशेष अवसर होगा।’ ईसीबी ने कहा, ‘‘यह भी पुष्टि की गई है कि भारतीय टीम 2026 में लॉर्ड्स में एकमात्र टेस्ट मैच के लिए वापस आएगी। इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह पहला टेस्ट मैच होगा।’’ इंग्लैंड की महिलाओं ने पिछले तीन वर्षों से लॉर्ड्स में सफेद गेंद वाले मैच खेले हैं।

अगले साल एक और मैच निर्धारित है, लेकिन यह पहली बार होगा जब मैदान महिला टेस्ट मैच में भारत की मेजबानी करेगा। भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद इस साल जून-जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेले गये टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। भारत ने इंग्लैंड में अपना पिछला टेस्ट मैच 2021 में ब्रिस्टल में खेला था। मैच ड्रॉ पर छूटा था।

Open in app