ENG vs WI: इस इंग्लिश खिलाड़ी ने गेंदबाजी में मचाया तहलका, इंग्लैंड के खिलाफ 154 पर ढेर हुई विंडीज टीम

ENG vs WI: मार्क वुड (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

By सुमित राय | Published: February 11, 2019 12:19 PM

Open in App

मार्क वुड (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बना लिए थे। इससे पहले इंग्लैंड ने विंडीज टीम को 154 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।

सीरीज में पहला मैच खेल रहे मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी की और 8.2 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं इंग्लैंड के मोइन अली ने भी मार्क वुड का पूरा साथ दिया और 15 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। वहीं स्टूअर्ट ब्रॉड को एक सफलता मिली।

वुड ने शाइ होप और रोस्टन चेज को अपने पहले दो ओवर में लगातार दो गेंदों पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने शिमरोन हेटमायेर को पहली स्लिप में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के हाथों लपकवाया। उनका चौथा शिकार शेन डोरिच बने जबकि शेनोन गैब्रियल के रूप में उन्होंने पांचवां विकेट लिया। 

इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली इगिंग में 277 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम ने छह विकेट 45 रन के अंदर गंवा दिए। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 79 और जोश बटलर ने 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे कैरेबियाई टीम अपनी पहली पारी में 154 रन पर सिमट गई, जबकि एक समय उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 57 रन था। विंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा शेन डॉरिच ने 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया।

मैच के दूसरे दिन के खेल में 16 विकेट गिरे। इंग्लैंड के पास कुल 142 रन की बढत हो गई है। पहले दो मैच हार चुकी इंग्लैंड टीम इस मैच में जीत दर्ज करके प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से खेल रही है।

टॅग्स :मार्क वुडमोईन अलीइंग्लैंडटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या