ENG vs PAK, 1st Test: इंग्लैंड ने 3 विकेट से दी मात, घरेलू मैदान से बाहर पाकिस्तान की लगातार 7वीं टेस्ट हार

ENG vs PAK, 1st Test: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में पहला टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज की...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 8, 2020 11:19 PM2020-08-08T23:19:40+5:302020-08-08T23:28:09+5:30

ENG vs PAK, 1st Test: England won by 3 wkts, Results in Pakistan's last seven Tests outside Pak/UAE | ENG vs PAK, 1st Test: इंग्लैंड ने 3 विकेट से दी मात, घरेलू मैदान से बाहर पाकिस्तान की लगातार 7वीं टेस्ट हार

ENG vs PAK, 1st Test: इंग्लैंड ने 3 विकेट से दी मात, घरेलू मैदान से बाहर पाकिस्तान की लगातार 7वीं टेस्ट हार

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेला गया पहला टेस्ट मैच।इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता मैच।घरेलू मैदान से बाहर पाकिस्तान की लगातार 7वीं टेस्ट हार।

ENG vs PAK, 1st Test: विकेटकीपर जोस बटलर (75) और हरफनमौला क्रिस वोक्स (नाबाद 84) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

इंग्लैंड ने चौथी पारी में 82.1 ओवर में सात विकेट पर 277 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए।

सफल चेज करते हुए 5वां विकेट के गिरने के बाद के इंग्लैंड के सबसे अधिक रन

215 बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल 1902
160 बनाम पाकिस्तान, मैनचेस्टर 2020
129 बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 1909/10
122 बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज 2004
120 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 1907/08

यूएई फिलहाल पाकिस्तान का घरेलू मैदान है। पाकिस्तानी टीम ने अपने मुल्क के अलावा यूएई से बाहर खेले गए लगातार 7 टेस्ट मैच गंवाए हैं। इसमें से उसे 3 मुकाबलों में पारी से हार का सामना करना पड़ा।

Pak/UAE से बाहर पाकिस्तान के पिछले 7 मैचों में नतीजे

पारी और 55 रनों से हार, बनाम इंग्लैंड, लीड्स
6 विकेट से हार, बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन
9 विकेट से हार, बनाम साउथ अफ्रीका, केप टाउन
107 रन से हार, बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग
पारी और 5 रन से हार, बनाम ऑस्ट्रेलिया, बिस्बेन
पारी और 48 रन से हार,  बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड
तीन रन से हार बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर

पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर सर्वाधिक लीड मिलने के बावजूद हार

331 बनाम इंग्लैंड, ओवल 2006 (forfeit)
206 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2009/10
144 बनाम न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च 1993/94
133 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 1972/73
110 बनाम श्रीलंका, फैसलाबाद 1995/96
107 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर 2020

Open in app