Duleep Trophy 2022: पश्चिम क्षेत्र का सामना दक्षिण से, दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला 21-25 सितंबर के बीच, जानें दोनों टीम के बारे में

Duleep Trophy 2022: फाइनल में पश्चिम क्षेत्र का सामना दक्षिण क्षेत्र से होगा जिसने उत्तर क्षेत्र को 650 रन से रौंद दिया। मध्य क्षेत्र की टीम सिर्फ 57.1 ओवर में 221 रन पर ढेर हो गई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 18, 2022 03:22 PM2022-09-18T15:22:11+5:302022-09-18T16:27:20+5:30

Duleep Trophy 2022 Sep 21-25  September FINAL MATCH West Zone VS South ZONE Shams Mulani picked 5-wicket haul | Duleep Trophy 2022: पश्चिम क्षेत्र का सामना दक्षिण से, दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला 21-25 सितंबर के बीच, जानें दोनों टीम के बारे में

शम्स मुलानी ने रिंकू को अरमान जाफर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। (फोटोः शम्स मुलानी)

googleNewsNext
Highlightsबाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी के पांच विकेट झटके।चिंतन गजा ने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए।मुलानी ने रिंकू को अरमान जाफर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।

Duleep Trophy 2022: बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी के पांच विकेट से पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मध्य क्षेत्र को 279 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

मुलानी ने 72 रन देकर पांच जबकि चिंतन गजा ने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे 501 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य क्षेत्र की टीम सिर्फ 57.1 ओवर में 221 रन पर ढेर हो गई। मध्य क्षेत्र की ओर से रिंकू सिंह ने सर्वाधिक 65 रन बनाए जबकि कुमार कार्तिकेय (39) और अशोक मेनारिया (नाबाद 32) ने उपयोगी पारियां खेली।

मध्य क्षेत्र ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 33 रन से की। कार्तिकेय और शुभम शर्मा (24) ने पहले घंटे में पश्चिम क्षेत्र के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा और टीम का स्कोर 100 रन के करीब पहुंचाया। अतीत सेठ ने कार्तिकेय को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। मुलानी ने इसके बाद शुभम को विकेटकीपर हेत पटेल के हाथों कैच कराया।

फाइनल में पश्चिम क्षेत्र का सामना दक्षिण क्षेत्र से होगा

गजा ने प्रियम गर्ग (06) को पगबाधा करने के बाद कप्तान करण शर्मा (14) को विकेटकीपर के हाथों कैच कराके मध्य क्षेत्र का स्कोर दो विकेट पर 97 रन से छह विकेट पर 121 रन किया। रिंकू और मेनारिया ने सातवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी करके पश्चिम क्षेत्र के जीत के इंतजार को बढ़ाया। मुलानी ने रिंकू को अरमान जाफर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।

रिंकू ने 71 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के मारे। जयदेव उनादकट ने अंकित राजपूत (02) को कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया जबकि मुलानी ने गौरव यादव (00) और अनिकेत चौधरी (04) को पवेलियन भेजकर पश्चिम क्षेत्र की जीत सुनिश्चित की। फाइनल में पश्चिम क्षेत्र का सामना दक्षिण क्षेत्र से होगा।

टीम ने अंतिम नौ विकेट सिर्फ 30 रन पर गंवाए

रवि तेजा के नाबाद शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दक्षिण क्षेत्र ने रविवार को यहां दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उत्तर क्षेत्र को 645 रन से विशाल अंतर से रौंद दिया। दक्षिण क्षेत्र के 740 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर क्षेत्र की टीम तन्य त्यागराजन (12 रन पर तीन विकेट), आर साई किशोर (28 रन पर तीन विकेट) और कृष्णप्पा गौतम (50 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 30.4 ओवर में 94 रन पर सिमट गई। टीम ने अंतिम नौ विकेट सिर्फ 30 रन पर गंवाए।

रोहन कुन्नुमुल और मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक जड़े

उत्तर क्षेत्र की ओर से सलामी बल्लेबाज यश धुल (59) और मनन वोहरा (11) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। दक्षिण क्षेत्र ने दूसरी पारी चार विकेट पर 316 रन बनाकर घोषित की। रवि तेजा ने 120 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों रोहन कुन्नुमुल (77) और मयंक अग्रवाल (64) ने भी अर्धशतक जड़े।

कप्तान हनुमा विहारी ने पारी घोषित की दी

दक्षिण क्षेत्र की टीम आज दूसरी पारी में एक विकेट पर 157 रन से आगे खेलने उतरी। अग्रवाल ने 53 जबकि रवि तेजा ने 19 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। अग्रवाल आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जो अपने कल के स्कोर में 11 रन बनाने के बाद मयंक डागर की गेंद पर बोल्ड हो गए। पुलकित नारंग (102 रन पर दो विकेट) ने बाबा इंद्रजीत (12) और मनीष पांडे (26) को आउट किया।

रवि तेजा ने इसके बाद रिकी भुई (नाबाद 21) के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया और अपना शतक भी पूरा किया जिसके बाद कप्तान हनुमा विहारी ने पारी घोषित की दी। लक्ष्य के पीछा करने उतरे उत्तर क्षेत्र ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और युवा यश धुल के अलावा उसका कोई बल्लेबाज क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता पाया।

Open in app