Dream-11 इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर, जानिए कितने करोड़ में मिले अधिकार

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के टाइटल प्रायोजक के लिए बीसीसीआई को स्‍पॉन्‍सर मिल गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 18, 2020 17:12 IST2020-08-18T14:49:41+5:302020-08-18T17:12:16+5:30

Dream11 wins IPL 2020 title sponsorship for Rs 222 crores: IPL Chairman Brijesh Patel | Dream-11 इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर, जानिए कितने करोड़ में मिले अधिकार

Dream-11 इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर, जानिए कितने करोड़ में मिले अधिकार

HighlightsDream 11 को IPL 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप।ड्रीम इलेवन ने 222 करोड़ में खरीदे अधिकार।विवाद के बाद वीवो से छिने थे अधिकार।

ड्रीम इलेवन को इंडियन प्रीमियर लीग की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिल चुकी है। ड्रीम इलेवन ने ये अधिकार 222 करोड़ में खरीदे हैं। इस बात की जानकारी आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने दी है।

आईपीएल की मुख्‍य प्रायोजक बनने की रेस में अनएकेडमी टाटा और बायजू थे। अनएकेडमी की 210 करोड़, टाटा की 180 करोड़, जबकि बायजू की बोली 125 करोड़ की थी।

विवाद के बाद वीवो से छीने गए अधिकार

गलवान में भारत-चाइना के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद बाद चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो (VIVO) को इस टूर्नामेंट की टाइटल स्पॉन्सरशिप छोड़नी पड़ी थी। वीवो के आईपीएल स्पॉन्सर के हटने से बीसीसीआई को 440 करोड़ का नुकसान हो रहा था, लेकिन बीसीसीआई ने इस रकम की भरपाई के लिए आईपीएल के ऑफिशियल पार्टनर की तादाद को 3 से 5 पांच करने की तैयारी कर ली।

फंतासी खेल प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने चीनी कंपनी वीवो की जगह लगभग साढे चार महीने के करार के लिए 222 करोड़ रुपये की बोली के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का टाइटिल प्रायोजन अधिकार हासिल किया। ड्रीम11 पहले से ही पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल के प्रायोजन से जुड़ा है।

आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ ड्रीम11 ने 222 करोड़ रुपये की बोली के साथ अधिकार हासिल किया है।’’ यह पता चला कि टाटा समूह ने अंतिम बोली नहीं लगाई जबकि दो शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनियां बायजूस (201 करोड) और अनएकेडमी (170 करोड़) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहें। भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध के कारण वीवो और बीसीसीआई ने इस सत्र के लिए प्रति वर्ष 440 करोड़ रुपये के करार को निलंबित कर दिया था। कोविड-19 महामारी के कारण इस बार आईपील को यूएई में 19 सितंबर से खेला जाएगा।

ड्रीम11 में चीनी कंपनी टेनसेंट के निवेश को लेकर सवाल उठ रहे हैं लेकिन बीसीसीआई के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि यह 10 प्रतिशत से भी कम है। ड्रीम11 एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना हर्ष जैन और भावित शेठ ने की है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ ड्रीम 11 के हितधारकों में शामिल इसके संस्थापक और 400 से अधिक कर्मचारी भारतीय हैं।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘ कलारी कैपिटल और मल्टीपल्स इक्विटी उनके भारतीय निवेशक हैं। यहां तक ​​कि ड्रीम11 का उत्पाद का उपयोग विशेष रूप से सिर्फ भारतीयों द्वारा किया जा सकता है।

टेनसेंट की हिस्सेदारी केवल का प्रतिशन सिफ ‘एक-अंक’ में है

टेनसेंट की हिस्सेदारी केवल का प्रतिशन सिफ ‘एक-अंक’ में है।’’ पिछले महीने की हालांकि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने कंपनी के खिलाफ जांच की मांग की थी। यह कहा गया था कि यह प्लेटफार्म एक नकली टी20 लीग से जुड़ा हुआ था जिसमें पंजाब के एक कस्बे में आयोजित मैच को श्रीलंका का बताकर सीधा प्रसारण किया गया था। एसीयू की जांच में पता चला है कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली किट पर ड्रीम11 का लोगो था और इसका प्रसारण फैनकोड पर किया गया था।

ड्रीम11 और फैनकोड दोनों ड्रीम स्पोर्ट्स ग्रुप का हिस्सा हैं। बीसीसीआई हालांकि थोड़े समय में एक टाइटिल प्रायोजक का प्रबंध करने में सफल रहा लेकिन उसे इससे मिलने वाली रकम वीवो की तुलना में कम है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘ इस मामले में ऐसी ही उम्मीद थी। जो लोग उम्मीद कर रहे थे कि मौजूदा बोली वीवो के करीब पहुंचेगी वे मौजूदा आर्थिक माहौल से अनजान थे। टाटा समूह ने भले ली इसके लिए ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ दाखिल किया था लेकिन वे बोली लगाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे।’’

उद्योग के अंदरूनी सूत्र ने बताया, ‘‘बीसीसीआई टाटा की मौजूदगी चाहता था क्योंकि उससे विश्वसनीयता काफी बढ़ती।’’ बीसीसीआई के अंदरूनी सूत्रों का मानना ​​है कि ड्रीम11 के करार से मिलनी वाली आधिकारिक प्रायोजन राशि के अलावा अनएकेडमी और भुगतान ऐप के प्रायोजन पूल में आने से घाटा काफी हद तक कम हो जाएगा। बीसीसीआई के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ चार महीने के समय को सोच कर देखिये और आपको लगेगा कि इतने कम समय के लिए यह खराब सौदा नहीं है।’’

दिल्ली कैपिटल्स ने क्रिस वोक्स की जगह एनरिच नॉर्त्जे को जोड़ा

आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे को टीम में शामिल किया है। वोक्स ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रही लीग से नाम वापिस ले लिया है। टीम ने वोक्स के नाम वापिस लेने के कारणों का खुलासा नहीं किया। 

नॉर्त्जे ने पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और छह टेस्ट, सात वनडे तथा तीन टी20 मैच खेल चुके हैं। वह इस साल दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी चुने गए। वोक्स को दिल्ली टीम ने पिछले साल नीलामी में डेढ करोड़ रुपये में खरीदा था।

IPL के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग के लिए चुने गए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के पहले सप्ताह में खेलने की संभावना कम है क्योंकि दोनों देशों के बीच चार से 16 सितंबर तक सीमित ओवरों के छह मैच खेले जाने है। ये मुकाबले साउथम्पटन और मैनचेस्टर में खेले जाने है। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर चार, छह और आठ सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ एजिस बाउल में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जबकि 11, 13 और 16 सितंबर को ओल्ड ट्रैफर्ड में तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला को खेला जाएगा। 

इस श्रृंखला में खेलने वाले आईपीएल खिलाड़ी 17 या 18 सितंबर को यूएई पहुंच सकते है और आईपीएल की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत उन्हें छह दिन पृथकवास पर रहना होगा। इस दौरान उन्हें पहले, तीसरे और छठे दिन कोविड-19 का आरटी-पीसीआर जांच करना होगा। 

तीनों जांच में निगेटिव आने के बाद उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में आने की अनुमति होगी। इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी खिलाड़ी अपनी संबंधित फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम पहले दो या तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। 

Open in app