DPL 2024: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल में ईस्ट दिल्ली राइडर्स, 8 सितंबर को इस टीम से टक्कर, हर्ष त्यागी धमाल, 17 गेंद में 43 रन और 2 विकेट

DPL 2024: फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ और पुरानी दिल्ली 6 के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा। बारिश के कारण मैच को प्रति टीम 18 ओवर कर दिया गया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 07, 2024 11:10 AM

Open in App
ठळक मुद्देनॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने चार विकेट पर 173 रन बनाए। हर्ष त्यागी ने 17 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए।17.3 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

DPL 2024: ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने हर्ष त्यागी के ऑलराउंड खेल की मदद से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को चार विकेट से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के फाइनल में प्रवेश किया। राइडर्स का रविवार को होने वाले फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ और पुरानी दिल्ली 6 के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा। बारिश के कारण मैच को प्रति टीम 18 ओवर कर दिया गया।

जिसके बाद नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने चार विकेट पर 173 रन बनाए। ईस्ट दिल्ली ने इसके जवाब में त्यागी के 17 गेंदों पर नाबाद 43 रन की बदौलत 17.3 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। त्यागी के अलावा उसकी तरफ से हिम्मत सिंह ने 27 रन का योगदान दिया। त्यागी ने इससे पहले 17 रन देकर दो विकेट भी लिए थे। नॉर्थ दिल्ली की तरफ से वैभव कांडपाल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।

टॅग्स :दिल्लीIPLदिल्ली पुलिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या