DPL 2024: ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने हर्ष त्यागी के ऑलराउंड खेल की मदद से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को चार विकेट से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के फाइनल में प्रवेश किया। राइडर्स का रविवार को होने वाले फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ और पुरानी दिल्ली 6 के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा। बारिश के कारण मैच को प्रति टीम 18 ओवर कर दिया गया।
जिसके बाद नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने चार विकेट पर 173 रन बनाए। ईस्ट दिल्ली ने इसके जवाब में त्यागी के 17 गेंदों पर नाबाद 43 रन की बदौलत 17.3 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। त्यागी के अलावा उसकी तरफ से हिम्मत सिंह ने 27 रन का योगदान दिया। त्यागी ने इससे पहले 17 रन देकर दो विकेट भी लिए थे। नॉर्थ दिल्ली की तरफ से वैभव कांडपाल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।