सौरव गांगुली ने कहा, 'कोरोना वायरस नियंत्रित होने पर ही खेला जाएगा घरेलू क्रिकेट'

Sourav Ganguly: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय घरेलू सत्र तभी शुरू होगा जब

By भाषा | Published: July 9, 2020 03:03 PM2020-07-09T15:03:43+5:302020-07-09T15:03:43+5:30

Domestic Cricket Will Happen Only After Coronavirus: Sourav Ganguly | सौरव गांगुली ने कहा, 'कोरोना वायरस नियंत्रित होने पर ही खेला जाएगा घरेलू क्रिकेट'

सौरव गांगुली ने कहा कि कोरोना संकट खत्म होन के बाद ही शुरू होगा घरेलू क्रिकेट (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsघरेलू क्रिकेट कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रित होने के बाद ही ये होंगे: सौरव गांगुलीहम युवा खिलाड़ियों को लेकर जोखिम नहीं लेना चाहते: गांगुली

मुंबई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि भारतीय घरेलू सत्र तभी शुरू होगा जब युवा खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए देश के अंदर यात्रा करना सुरक्षित होगा। भारत के घरेलू टूर्नामेंटों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग अगर अक्टूबर में होती है तो सत्र में मैचों की संख्या कम करनी पड़ेगी।

घरेलू सत्र 2020-2021 की शुरुआत अगस्त के अंत में विजय हजारे ट्रॉफी के साथ होनी थी जबकि इसके बाद रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन होना था। पिछले सत्र में लॉकडाउन की शुरुआत के कारण ईरानी ट्रॉफी को रद्द किया गया था।

कोरोना नियंत्रित होने के बाद ही शुरू होगा घरलू क्रिकेट: गांगुली

घरेलू और जूनियर क्रिकेट के बारे में पूछने पर गांगुली ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ‘‘ये जरूरी हैं लेकिन कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रित होने के बाद ही ये होंगे। हालात सुरक्षित होने के बाद ही, विशेषकर जूनियर क्रिकेट।’’

गांगुली ने कहा कि भारत बड़ा देश है और मैचों के लिए टीमों को एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करनी होती है और इसलिए घरेलू क्रिकेट तब तक शुरू नहीं होगा जब तक कि सब कुछ सुरक्षित नहीं होता।

खिलाड़ियों की जान जोखिम में नहीं डाल सकते: गांगुली

बीसीसीआई प्रमुख ने कहा, ‘‘हम युवा खिलाड़ियों को लेकर जोखिम नहीं लेना चाहते। हमारा देश इतना बड़ा है और हमारा घरेलू क्रिकेट इतना मजबूत है कि सभी को खेलने के लिए यात्रा करनी पड़ती है। इसलिए जब तक यह सुरक्षित नहीं होगा तब तक इसका आयोजन नहीं होगा।’’

इसी तरह आयु वर्ग के टूर्नामेंटों का आयोजन भी फिलहाल नहीं होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक रिकॉर्ड 24,879 मामले सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या 7,67,296 तक पहुंच गई। इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 21,129 तक पहुंच गई है जिसमें 487 लोगों ने एक दिन में जान गंवाई है। 

 

Open in app