Deodhar Trophy 2023 Final: 75 गेंदों पर 107 रन की तूफानी पारी, 11 चौके और चार छक्के शामिल, इस खिलाड़ी ने मारी बाजी, देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट पर कब्जा, जानें स्कोर बोर्ड

Deodhar Trophy 2023 Final: दक्षिण क्षेत्र ने गुरुवार को यहां फाइनल में पूर्व क्षेत्र को 45 रन से हराकर देवधर ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 3, 2023 09:56 PM2023-08-03T21:56:52+5:302023-08-03T22:14:10+5:30

Deodhar Trophy 2023 Final South Zone won 45 runs Rohan Kunnummal 75 balls 107 runs 11 fours 4 six PLAYER OF THE MATCH PLAYER OF THE SERIES Riyan Parag | Deodhar Trophy 2023 Final: 75 गेंदों पर 107 रन की तूफानी पारी, 11 चौके और चार छक्के शामिल, इस खिलाड़ी ने मारी बाजी, देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट पर कब्जा, जानें स्कोर बोर्ड

file photo

googleNewsNext
Highlightsपहले विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी करके मजबूत नींव रखी।नारायण जगदीशन ने भी 60 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली। दक्षिण क्षेत्र में आठ विकेट पर 328 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

Deodhar Trophy 2023 Final: सलामी बल्लेबाज रोहन कनूमल के तूफानी शतक से शानदार आगाज करने वाले दक्षिण क्षेत्र ने गुरुवार को यहां फाइनल में पूर्व क्षेत्र को 45 रन से हराकर देवधर ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता। रोहन ने 75 गेंदों पर 107 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल हैं।

उन्होंने कप्तान मयंक अग्रवाल (83 गेंदों पर 63 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी करके मजबूत नींव रखी। नारायण जगदीशन ने भी 60 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाले दक्षिण क्षेत्र में आठ विकेट पर 328 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में पूर्व क्षेत्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 14 रन था। रियान पराग ने 65 गेंदों पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 95 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र (58 गेंदों पर 68 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की।

इससे हालांकि हार का अंतर ही कम हो पाया और पूर्व क्षेत्र आखिर में 46.1 ओवर में 283 रन पर आउट हो गया। दक्षिण क्षेत्र के तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक और विद्वत कवरप्पा ने पूर्व क्षेत्र के शीर्ष क्रम को लड़खड़ाने में देर नहीं लगाई। इन दोनों ने अभिमन्यु ईश्वरन (01), उत्कर्ष सिंह (04) और विराट सिंह (06) को पांचवें ओवर तक पवेलियन भेज दिया था।

इसके बाद सुदीप कुमार (41) और कप्तान सौरभ तिवारी (28) ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। वाशिंगटन सुंदर ने तिवारी को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जबकि साई किशोर ने सुदीप को पवेलियन भेजकर स्कोर पांच विकेट पर 115 रन कर दिया।

पराग ने अपने आक्रामक खेल का अच्छा नमूना पेश किया और दक्षिण क्षेत्र के हर गेंदबाज पर बड़े शॉट खेलकर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की। वाशिंगटन ने उन्हें पगबाधा आउट करके शतक पूरा नहीं करने दिया। वाशिंगटन ने इसके बाद कुशाग्र के तूफानी तेवरों पर भी विराम लगाया जिन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए।

पूर्व क्षेत्र ने अपने आखिरी तीन विकेट छह गेंद के अंदर गंवाए। दक्षिण क्षेत्र की तरफ से वाशिंगटन ने 60 रन देकर तीन जबकि कौशिक, कवरप्पा और विजयकुमार वैशाख ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले रोहन और अग्रवाल ने तेजी से रन बनाकर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही साबित किया।

रोहन ने जहां अपने आक्रामक तेवरों का खुलकर प्रदर्शन किया वही अग्रवाल ने उनका अच्छी तरह से साथ निभाया। यह दोनों हालांकि तीन रन के अंदर पवेलियन लौट गए जिसके बाद दक्षिण क्षेत्र ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। इन दोनों को उत्कर्ष सिंह (50 रन देकर दो विकेट) ने अपने लगातार ओवरों में आउट किया।

उत्कर्ष के अलावा रियान पराग और शाहबाज अहमद ने भी दो-दो विकेट लिए। दक्षिण क्षेत्र के बल्लेबाज साई सुदर्शन (19) और रोहित रायडू (26) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए जबकि अरुण कार्तिक (02) और वॉशिंगटन सुंदर (00) ज्यादा देर नहीं टिक पाए। निचले क्रम में साईं किशोर में 19 गेंदों पर नाबाद 24 रन का योगदान दिया।

Open in app