IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से 9 करोड़ का खिलाड़ी बाहर, बांग्लादेश का ये खिलाड़ी शामिल...

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के जैक फ्रेसर मैकगुर्क की जगह बांग्लादेश के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैचों के लिये टीम में शामिल गया।

By संदीप दाहिमा | Updated: May 14, 2025 21:42 IST2025-05-14T21:40:41+5:302025-05-14T21:42:16+5:30

Delhi Capitals Sign Mustafizur Rahman replacement for Jake Fraser-McGurk | IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से 9 करोड़ का खिलाड़ी बाहर, बांग्लादेश का ये खिलाड़ी शामिल...

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से 9 करोड़ का खिलाड़ी बाहर, बांग्लादेश का ये खिलाड़ी शामिल...

googleNewsNext
HighlightsIPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से 9 करोड़ का खिलाड़ी बाहर, बांग्लादेश का ये खिलाड़ी शामिल...IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में जैक फ्रेजर की जगह बांग्लादेश का ये खिलाड़ी शामिल...

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के जैक फ्रेसर मैकगुर्क की जगह बांग्लादेश के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैचों के लिये टीम में शामिल गया। भारत-पाक तनाव के बीच लीग स्थगित होने के बाद स्वदेश लौट चुके मैकगुर्क बाकी मैचों के लिये वापिस नहीं आयेंगे। फ्रेसर मैकगुर्क के नहीं खेलने से दिल्ली की टीम पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि पहले छह मैच में औसत प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई। मिचेल स्टार्क के नहीं आने पर भी मुस्ताफिजूर डैथ ओवरों में काम आ सकते हैं।

टीम ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ जेएसडब्ल्यू और जीएमआर की दिल्ली कैपिटल्स टीम ने आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क की जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को टीम में शामिल किया है। मैकगुर्क टाटा आईपीएल 2025 के बाकी मैचों के लिये उपलब्ध नहीं होंगे।’’ हालांकि मुस्ताफिजूर बुधवार को बांग्लादेश की यूएई के खिलाफ दो मैच की टी20 श्रृंखला के लिए दुबई रवाना हो गए और उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह खबर भी पोस्ट की। बांग्लादेश 17 और 19 मई को यूएई के साथ खेलेगा और अगर मुस्ताफिजूर दोनों मैच खेलते हैं तो वह 20 मई को ही भारत पहुंच पाएंगे। ऐसे में वह गुजरात टाइटन्स के खिलाफ दिल्ली के मैच में नहीं खेल पाएंगे।

हालांकि पता चला है कि मुस्ताफिजूर के पास आकर्षक अनुबंध है और फ्रेंचाइजी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ उन्हें जल्द रिलीज करने के लिए बातचीत कर रही है। विदेशी खिलाड़ियों के मामले में उनके संबंधित क्रिकेट बोर्ड को भी अनुबंध की एक निश्चित प्रतिशत राशि मिलती है। आईपीएल में 2016 में पदार्पण करने वाले मुस्ताफिजूर 2022 और 2023 सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेल चुके हैं । अपने आईपीएल करियर के दौरान इस 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 38 मैच खेले हैं जिसमें 7.84 के इकोनॉकी रेट से 38 विकेट लिए हैं।

वहीं ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक ने लौटने की पुष्टि की है और वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से जुड़ेंगे। पता चला है कि राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बाकी बचे मैचों के लिए नहीं लौट रहे हैं। उन्हें नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। हालांकि सूत्रों की मानें तो रॉयल्स के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कारण आर्चर को कुछ महज औपचारिकता के मैचों के लिए वापस बुलाने का कोई मतलब नहीं है। यही बात सुपरकिंग्स पर भी लागू होती है जहां सैम कुरेन के भी वापस लौटने की उम्मीद नहीं है।
 

Open in app