Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को बड़ी राहत, डेविड वॉर्नर की वापसी, इस खिलाड़ी को दिखाया गया टीम से बाहर का रास्ता

ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर के आने से टीम को काफी मजूती मिलेगी। वॉर्नर चोट के कारण शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेल सके थे।

By अमित कुमार | Updated: December 30, 2020 13:41 IST2020-12-30T13:14:04+5:302020-12-30T13:41:52+5:30

David Warner returns to Australia squad Will Pucovski replaces Joe Burns | Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को बड़ी राहत, डेविड वॉर्नर की वापसी, इस खिलाड़ी को दिखाया गया टीम से बाहर का रास्ता

ऑस्ट्रेलियाई टीम। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर को टीम में शामिल किया।खराब फॉर्म से गुजर रहे ओपनर जो बर्न्स को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में बर्न्स ने 51 रन बनाए थे।

दूसरे टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए डेविड वॉर्नर टीम से जुड़ गए हैं। सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए डेविड वॉर्नर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं टीम के ओपनर जो बर्न्स को स्क्वॉड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। 

स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के खराब फॉर्म पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि वह इससे कतई चिंतित नहीं है और बड़े स्कोर बनाने वाले ये दोनों बल्लेबाज भारत के खिलाफ अगले दो टेस्ट में फॉर्म में वापसी करेंगे। इस सप्ताह आईसीसी दशक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुने गए स्मिथ पहले दो मैचों में दस ही रन बना सके हैं जबकि लाबुशेन ने 47, 6, 48 और 28 रन बनाये । 

कमिंस ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम सभी ने इतने ऊंचे मानदंड कायम किये हैं कि हर किसी को लगता है कि हर मैच में ये बड़ा स्कोर बनायेंगे लेकिन असल में तो अभी दो ही टेस्ट हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्मिथ और लाबुशेन दोनों बड़ी पारियां खेलते हैं। स्मिथ दस बारह साल से चैंपियन बल्लेबाज है तो कोई दबाव नहीं है। हर खिलाड़ी उतार चढाव से गुजरता है और वापसी करता है। हम किसी दबाव में नहीं है। 

ऑस्ट्रेलिया अभी तक इस श्रृंखला में बड़ा स्कोर नहीं बना सका है। एडीलेड टेस्ट में 191 रन बनाने के बाद आठ विकेट से जीत दर्ज की। वहीं मेलबर्न टेस्ट में 195 और 200 रन बनाये जिसमें भारत ने उसे आठ विकेट से हराया। कमिंस ने स्वीकार किया कि कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है लेकिन विश्वास जताया कि उनके बल्लेबाज वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी दो ही टेस्ट हुए हैं और कुल तीन पारियां। अभी इतनी जल्दी बदलाव की मांग करना सही नहीं है। हमें हालांकि कुछ पहलुओं पर मेहनत करनी होगी। मुझे उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज वापसी करेंगे।

Open in app