Ind vs Aus: टी-20 सीरीज हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका, पहले टेस्ट से बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 17 दिसंबर से खेलना है। इस मैच से पहले टीम को डेविड वॉर्नर के रूप में एक बड़ा झटका लगा है।

By अमित कुमार | Updated: December 9, 2020 09:19 IST2020-12-09T09:17:54+5:302020-12-09T09:19:25+5:30

David Warner officially ruled out of first Test against India | Ind vs Aus: टी-20 सीरीज हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका, पहले टेस्ट से बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsडेविड वॉर्नर ने टीम के लिए शुरुआती दो वनडे मैचों में भाग लिया था। इन दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। वॉर्नर टी-20 सीरीज नहीं खेल पाए थे और टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में पहले टेस्ट में डेविड वॉर्नर की गैर-मौजूदगी टीम की परेशानियों को बढ़ा सकती है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होना है। इस सीरीज से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट से अब तक पूरी तरह से नहीं उबर सके हैं। ऐसे में टीम मैनजमेंट से उन्हें पहले टेस्ट में आराम देने का फैसला किया है। वॉर्नर की गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है। 

डेविड वॉर्नर ग्रोइन की चोट के कारण भारत के खिलाफ कम से कम पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि पारी का आगाज करने का मौका उस बल्लेबाज को मिलेगा जो मेहमान टीम के खिलाफ आगामी अभ्यास मैचों में आस्ट्रेलिया ए की ओर से अच्छा प्रदर्शन करेगा। ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट जगत टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर के सलामी जोड़ीदार को लेकर बहस कर रहा है। 

इसमें कुछ ने जो बर्न्स का समर्थन किया जो पिछले कुछ समय से जूझ रहे हैं जबकि अन्य ने युवा विलियम पुकोवस्की को पारी का आगाज करने का मौका देने की मांग की है। वॉर्नर की चोट से हालांकि समीकरण बदल गए हैं और ऐसी स्थिति में बर्न्स और पुकोवस्की दोनों को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है। लैंगर ने कहा कि इससे उनके ऊपर से दबाव कुछ कम हो गया है। 

मीडिया ने लैंगर के हवाले से कहा कि इसमें हैरानी की कोई बात नहीं कि अब मैं थोड़ी राहत महसूस कर रहा हूं। हम कुछ मैच जीत चुके हैं और मुझे यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि टेस्ट टीम में किसे चुना जाएगा। आस्ट्रेलिया ए को भारत ए भिड़ना है जबकि यह टीम टेस्ट श्रृंखला से पहले सिडनी में 11 दिसंबर से भारत की सीनियर टीम से दिन-रात्रि अभ्यास मैच खेलेगी। 

Open in app